सरकार ने कहा- चोकसी अभी भी भारतीय नागरिक, एंटीगुआ से भारत लाने के प्रयास तेज

सरकार ने कहा- चोकसी अभी भी भारतीय नागरिक, एंटीगुआ से भारत लाने के प्रयास तेज
हाईलाइट
  • अधिकारी ने कहा कि भले ही मेहुल चोकसी के पास एंटीगुआ का पासपोर्ट है
  • लेकिन वह अभी भी भारतीय नागरिक है।
  • पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले का आरोपी मेहुल चोकसी इस वक्त एंटीगुआ में है।
  • मेहुल चोकसी और नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक में 13500 करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले का आरोपी मेहुल चोकसी इस वक्त एंटीगुआ में है। चोकसी के पास एंटीगुआ की नागरिकता भी है। भारत के एक अधिकारी ने कहा कि भले ही मेहुल चोकसी के पास एंटीगुआ और बारबुडा का पासपोर्ट है, लेकिन वह अभी भी भारतीय नागरिक है। हम चोकसी को वहां से लाने की कोशिशें कर रहे हैं। बता दें कि मेहुल चोकसी और नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक में 13500 करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप है।

गुयाना में भारत के राजदूत और एंटीगुआ एंड बारबुडा में नॉन-रेजीडेंट हाईकमिश्नर वेंकटचलम महालिंगम ने कहा कि मेहुल चोकसी ने अपनी भारतीय नागरिकता नहीं छोड़ी है। हमने उसका पासपोर्ट निरस्त कर दिया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमने उसकी नागरिकता रद्द कर दी है। यदि कोई अपनी नागरिकता छोड़ना चाहता है तो हमारी सहमती होना चाहिए, लेकिन हम सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा, "आप अपराध करके देश से भाग जाते हैं और सोचते हैं कि हम आपको अपनी नागरिकता त्यागने की अनुमति देंगे। यह बहुत ही मूर्खतापूर्ण लगेगा।"

भारत ने चौकसी के प्रत्यर्पण के लिए पिछले साल अगस्त में आवेदन किया था। अगर सभी पक्ष सहमत हो जाते हैं कि चोकसी भारत का नागरिक है तो फिर उसे कॉमनवेल्थ-आधारित समझौते के तहत एंटीगुआ से प्रत्यर्पित किया जा सकता है। हालांकि चोकसी की एंटीगुआन नागरिकता प्रत्यर्पण के आड़े आ सकती है क्योंकि भारत दोहरी नागरिकता की अनुमति नहीं देता है। 

बता दें कि एंटिगुआ की नागरिकता हासिल करना बेहद आसान है। बड़ी बात ये है कि पासपोर्ट हासिल करने के लिए वहां मौजूद होना जरूरी नहीं होता है। एंटीगुआ के कानून के मुताबिक, अगर यहां कोई व्यक्ति 4 लाख अमेरिका डॉलर कीमत की प्रॉपर्टी खरीद लेता है तो उसे वहां की नागरिकता मिल जाती है। इसके अलावा अगर कोई कारोबारी यहां 1.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करता है तो वह भी एंटीगुआ की नागरिकता पा सकता है।

Created On :   4 Feb 2019 11:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story