डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अब वो ग्रेनेड फेंककर जवानों की गाड़ियों को भी निशाना बना रहे हैं। हाल ही में सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला करने का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें लाइव देखा जा सकता है, किस तरह से आतंकी जवानों पर हमला कर रहे हैं।
#WATCH Grenade lobbed at a CRPF patrol vehicle at Badshah Bridge in Srinagar on 2nd June (Source- CCTV footage) pic.twitter.com/EPlasS7NC2
— ANI (@ANI) June 4, 2018
2 जून को आतंकियों ने किया था हमला
दरअसल जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग गाड़ी को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया। आतंकियों ने श्रीनगर के बादशाह ब्रिज से गुजर सीआरपीएफ की गाड़ी को निशाना बनाकर उस पर ग्रेनेड फेंक दिया। हालांकि गाड़ी तेजी से आगे निकल गई और ग्रेनेड कहीं और जाकर गिर गया। जिससे सीआरपीएफ के जवान बाल-बाल बच गए, लेकिन आतंकियों की ये पूरी हरकत वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी के मुताबिक ये हमला 2 जून को किया गया था। अब इसका सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Locals pelt stones on vehicles of security forces in Pulwama after five terrorists were gunned down by them in Tangdhar sector on May 27. One of the terrorists killed, belonged to Pulwama. #JammuAndKashmir https://t.co/caco2JbLQV
— ANI (@ANI) June 4, 2018
आतंकियों को ढेर करने वाले सुरक्षा बलों पर पत्थर बाजी
वहीं पुलवामा में सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी करने का वीडियो भी सामने आया है। दरअसल 27 मई को जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया था। इनमें से एक आतंकी पुलवामा का था। जब सुरक्षा बलों की गाड़ी पुलवामा से गुजरी तो लोगों ने उनपर जमकर पत्थरबाजी की।
#WATCH: Locals pelt stones on vehicles of security forces after five terrorists were gunned down by them in Tangdhar sector on May 27. One of the terrorists killed, belonged to Pulwama. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/G9gMthsgLA
— ANI (@ANI) June 4, 2018
सरकार के आदेश का आतंकियों पर कोई असर नहीं
हालांकि केन्द्र सरकार ने रमजान के पवित्र महीने में कश्मीर घाटी पर किसी भी तरह की हिंसक घटनाएं ना करने के आदेश जारी किए थे, मगर इसका कोई असर आतंकवादियों और पत्थरबाजों पर दिखाई नहीं दे रहा है। देखा जाए तो पिछले कुछ दिनों से जवानों पर हमले की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।
Created On :   4 Jun 2018 1:47 PM IST