उत्तर भारतीयों को भगाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने CM रूपाणी को दिखाए काले झंडे
- 150 कार्यकर्ताओं को गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार
- उत्तरभारतीयों को गुजरात से भागने का किया विरोध
- कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गुजरात सीएम को दिखाए काले झंडे
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर भारतीयों को गुजरात से भगाने के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गुजरात के सीएम विजय रूपाणी को काले झंडे दिखाकर विरोध जताया। लखनऊ एयरपोर्ट से देर शाम विजय रूपाणी पांच काली दास मार्ग स्थित यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास जा रहे थे, इस बीच लाल बत्ती चौराहे के समीप इकठ्ठे हुए कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़क पर आ गए और नारेबाजी करते हुए काले झंडे दिखाने लगे। हालांकि सीएम रूपाणी का काफिला जब वीआईपी गेस्ट हाउस से गुजर रहा था। तब पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
सीएम रूपाणी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 31 अक्टूबर को गुजरात में नर्मदा नदी के किनारे सरदार वल्लभभाई पटेल की ‘स्टैच्यू आफ यूनिटी’ के अनावरण समारोह में आमंत्रित करने के लिए शाम में लखनऊ पहुंचे थे। वहीं अपने सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री योगी ने रूपाणी का स्वागत किया। बताया जा रहा है कि दोनों मुख्यमंत्रियों में गुजरात में हाल में हुए उत्तर भारतीयों पर हमले, 31 अक्टूबर को देश के पहले उपप्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री की मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के अनावरण कार्यक्रम और उसके पास बनने वाले एक भारत श्रेष्ठ भारत कांप्लेक्स के पास यूपी भवन के लिए जमीन आवंटित करने के बारे में बात हुई।
बता दें कि गुजरात में उत्तर प्रदेश के लोगों पर अत्याचार हो रहा है। उसी का विरोध करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे थे। जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक राजीव बख्शी ने बताया कि यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हिन्दी भाषियों के पक्ष में विजय रूपाणी का विरोध किया है। जिसके चलते हमारे 150 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Created On :   15 Oct 2018 7:46 AM IST