गुजरात चुनाव: EVM हैकिंग शिकायत के बाद स्‍ट्रांग रूम में आ रहे वाई-फाई नेटवर्क पर रोक

gujarat election wi fi service suspended near strong room after hacking complaints in surat
गुजरात चुनाव: EVM हैकिंग शिकायत के बाद स्‍ट्रांग रूम में आ रहे वाई-फाई नेटवर्क पर रोक
गुजरात चुनाव: EVM हैकिंग शिकायत के बाद स्‍ट्रांग रूम में आ रहे वाई-फाई नेटवर्क पर रोक

डिजिटल डेस्क, सूरत। गुजरात की कामरेज विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार की ओर से शिकायत की गई कि ईवीएम में छेड़छाड़ हो सकती है। इसके बाद स्थानीय कॉलेज में वाई-फाई सेवा 17 दिसंबर से रोक दी गई। दरअसल कांग्रेस उम्मीदवार अशोक जरीवाला ने राज्य विधानसभा चुनावों में इस्तेमाल की गई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की संभावित हैकिंग एवं उससे छेड़छाड़ को लेकर शिकायत की थी इसके बाद अठवा लाइंस इलाके में स्थित गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज के परिसर में वाई-फाई सेवा रोकी गई है।

जरीवाला ने कहा, ‘‘हमने पाया कि (कॉलेज में बने) स्ट्रॉंग रूम के पास एक वाई-फाई नेटवर्क उपलब्ध था, जिसके बाद हमने कलक्टर से कार्रवाई करने को कहा।’’  

कांग्रेस नेता का कहना था कि उन्होंने दो दिन पहले भी ऐसी ही शिकायत की थी, इसके बाद कलक्टर ने परिसर में वाई-फाई सेवा पर रोक लगाने के आदेश दिए थे। जरीवाला ने कहा, ‘‘लेकिन आज फिर हमने उसे सक्रिय पाया। हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते, क्योंकि ईवीएम की हैकिंग और उनसे छेड़छाड़ की प्रबल संभावना है।’

कांग्रेस उम्मीदवार की शिकायत के बाद सूरत के कलक्टर और जिला निवार्चन अधिकारी महेंद्र पटेल ने कॉलेज के अधिकारियों को आदेश दिया कि वे अपने परिसर में वाई-फाई सेवा पर रोक लगाएं। निवार्चन अधिकारी पटेल ने बताया कि शिकायतकर्ता को स्ट्रॉंग रूम के भीतर रखी गई ईवीएम में वाई-फाई के इस्तेमाल से छेड़छाड़ होने की आशंका थी।

कलेक्टर ने कहा, ‘‘वे जिस वाई-फाई सेवा की बात कर रहे हैं वह कॉलेज की है और छात्रों के लिए है और हम समझते हैं कि इसके इस्तेमाल से ईवीएम में छेड़छाड़ की कोई आशंका नहीं है लेकिन फिर भी उनके संदेह को दूर करते हुए हमने इस पर रोक लगा दी है। बता दें कि छह विधानसभा क्षेत्रों ओल्पड, मांडवी, महुआ, व्यारा, कामरेज और मंगरोल की ईवीएम कॉलेज के स्ट्रॉंग रूम में रखी हुई है।

उधर न्यूज चैनलों की ओर से दिखाए गए एग्जिट पोल में भाजपा को बढ़त मिलते देख पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल और दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने ईवीएम की हैकिंग की आशंका जाहिर की है। 

इस पर हार्दिक ने एक ट्वीट भी कर दिया और लिखा, ‘‘यदि भगवान की ओर से बनाए गए मानव शरीर से छेड़छाड़ हो सकती है तो ईवीएम से क्यों नहीं हो सकती, उसे तो इंसान ने ही बनाया है? यदि एटीएम को हैक किया जा सकता है तो ईवीएम को क्यों नहीं?’’

Created On :   17 Dec 2017 2:01 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story