गुजरात : 15 दिसंबर को पीएम 30 हजार मेगावॉट के अक्षय ऊर्जा पार्क का करेंगे उद्घाटन
- गुजरात : 15 दिसंबर को पीएम 30 हजार मेगावॉट के अक्षय ऊर्जा पार्क का करेंगे उद्घाटन
गांधीनगर, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 दिसंबर को गुजरात के कच्छ में दुनिया के सबसे बड़े रिन्यूबल सोलर विंड एनर्जी पार्क का उद्घाटन करेंगे।
इसके बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने कहा, प्रधानमंत्री दो चीजों का उद्घाटन करने के लिए 15 तारीख को गुजरात पहुंचेंगे। वे सौर और पवन ऊर्जा से 30,000 मेगावाट (मेगावाट) क्षमता वाले दुनिया के सबसे बड़े रिन्यूबल एनर्जी पार्क और जनता और उद्योगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए मांडवी में स्थापित डिसालिनेशन प्लांट का उद्घाटन करेंगे।
गौरतलब है कि अभी एक महीने पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात का दौरा किया था। तब उन्होंने देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 145 वीं जयंती के उपलक्ष्य में कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया था। इसमें सीप्लेन सेवा आदि शामिल थे।
एसडीजे-एसकेपी
Created On :   3 Dec 2020 4:31 PM IST