Chirag Paswan Received Threat: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी, पटना पुलिस ने की जांच शुरू

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी, पटना पुलिस ने की जांच शुरू
  • चिराग पासवान को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी
  • सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
  • लोकसभा चुनाव में हाजीपुर सीट से मिली थी बंपर जीत

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक उठापटक जारी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से की है। इस मामले में पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने कहा कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसकी शिकायत संबंधित साइबर थाना पटना को दर्ज करवाई है।

सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

चिराग पासवान ने इससे पहले छपरा में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि इस बार के बिहार विधानसभा में उनकी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। ये बात उन्होंने इसलिए कही थी कि जब भी वह बिहार जाते थे तो उनसे एक ही सवाल किया जाता था कि पासवान कितने सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि बिहार विधानसभा में 243 सीटें है।

केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट करते हुए कहा कि हमारी पार्टी एनडीए का हिस्सा रहते हुए भी हर सीट पर उम्मीदवार खड़े होंगे और उनके साथ चिराग खड़ा रहेगा। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा, ''उन्हें बिहार आने से रोकने की साजिश की जा रही है, लेकिन वे किसी से डरने वाले नहीं हैं। आज सारण की इस पावन धरती से आप सबके सामने मैं यह कहकर जा रहा हूं कि हां, मैं चुनाव लड़ूंगा। मैं चुनाव लड़ूंगा बिहारियों के लिए, अपने भाइयों के लिए, अपनी माताओं के लिए, अपनी बहनों के लिए और बिहार में एक ऐसी व्यवस्था तैयार करेंगे, एक ऐसा बिहार बनाएंगे, जो सही मायनों में प्रदेश को विकास की राह पर आगे ले जाएगा।''

चिराग पासवान किस सीट से लोकसभा चुनाव जीते

2024 के लोकसभा चुनाव में पासवान हाजीपुर सीट से नामांकन दाखिल किया था और उन्हें बंपर वोटों के साथ जीत मिली थी। वह इस समय प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी कैबिनेट में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के मंत्री है। पासवान सक्रिय राजनीति में आने से पहले बॉलीवुड एक्टर थे।

Created On :   12 July 2025 12:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story