ऑपरेशन कालनेमि: उत्तराखंड पुलिस ने 25 फर्जी बाबाओं का किया भंडाफोड़, एक ढोंगी बताया जा रहा बांग्लादेशी

उत्तराखंड पुलिस ने 25 फर्जी बाबाओं का किया भंडाफोड़, एक ढोंगी बताया जा रहा बांग्लादेशी
  • देहरादूल पुलिस ने 25 ढोंगी बाबाओं किया अरेस्ट
  • बीएनएसएस धारा 170 के तहत दर्ज किया केस
  • ऑपरेशन 'कालनेमि' के तहत पुलिस का बड़ा एक्शन

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ढोंगी साधुओं को पकड़ने के लिए ऑपरेशन 'कालनेमि' की शुरूआत की है। इसके तहत आज शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश की पुलिस ने 25 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए बाबाओं में 20 से अधिक बाबा अन्य राज्यों से है, जबकि एक बांग्लादेशी नागरिक शामिल है। गिरफ्तार किए गए सभी लोग बाबा का फर्जी वेश धारण करके लोगों को ठगने का काम कर रहे थे। इसकी जानकारी देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने मीडिया को दी।

उत्तराखंड में लोगों को ठगने का काम कर रहे फर्जी और ढोंगी बाबाओं को पकड़ने के मकसद से धामी सरकार ने गुरुवार को कालनेमि ऑपरेशन शुरू किया था। इसी के तहत आज इन बाबाओं पर पुलिस ने एक्शन लिया है। ये ढोंगी बाबा लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उनसे जबरन पैसे लूट लेते हैं। साथ ही तरह-तरह की बातें करके उनकों भ्रमित करते हैं।

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने मीडिया को बताया कि हमारा ये अभियान अभी जारी है। इसके तहत हमने अभी तक 25 फर्जी बाबाओं को अरेस्ट किया गया है। जिसमें से एक व्यक्ति बांग्लादेशी है, जबकि 20 से अधिक अन्य राज्यों के हैं। ये जानकारी पूछताछ के दौरान सामने आई है।

देहरादून एसएसपी ने दिए सख्त निर्देश

देहरादून एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी किए है, जिसमें कहा गया है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर कठोर कार्रवाई करें। इस बीच एसएसपी इलाके के नेहरू कॉलोनी पहुंचे, जहां पर उन्होंने कहा कि कई लोग सड़क किनारे बाबाओं का वेश धारण कर राहगीरों को मंत्र-तंत्र, ग्रह-नक्षत्र और भाग्य बदलने जैसी बतों में उलझा रहे थे, जब उनसे धार्मिक ज्ञान और प्रमाण प्रस्तुत करने को कहा तो वह साबित नहीं कर पाए। इसके बाद मौके से सभी को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ बीएनएसएस धारा 170 के तहत एक्शन लिया गया और अरेस्ट कर लिया। पूछताछ के दौरान एक बाबा बांग्लादेश का है, जिसने उसका नाम रूकन रकम उर्फ शाह आलम (26 साल) बताया है। उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया है।

इन ढोंगी बाबाओं को किया गिरफ्तार

  • प्रदीप, सहारनपुर, उ.प्र.
  • अनिल गिरी, उना, हिमाचल प्रदेश
  • मदन सिंह सामंत, चंपावत (हाल निवासी – हरिद्वार)
  • रामकृष्ण, यमुनानगर, हरियाणा
  • अर्जुन दास, असम
  • शौकीनाथ, यमुनानगर
  • शिनभु नाथ, सुगन योगी, मोहन जोगी, नवल सिंह, भगवान सह – सभी राजस्थान निवासी
  • रामकुमार, बुलंदशहर
  • सलीम, पिरान कलियर, हरिद्वार
  • गिरधारीलाल, राजस्थान
  • सुरेश लाल, बलिया, उत्तर प्रदेश

Created On :   11 July 2025 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story