Earthquake in Delhi: भूकंप से फिर कांपी राजधानी दिल्ली, रिक्टर स्केल पर 3.7 थी तीव्रता, लोगों में दहशत का माहौल

भूकंप से फिर कांपी राजधानी दिल्ली, रिक्टर स्केल पर 3.7 थी तीव्रता, लोगों में दहशत का माहौल
  • दिल्ली में लगातार दूसरे दिन आया भूकंप
  • हरियाणा के झज्जर में था भूकंप का केंद्र
  • किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दूसरे दिन भूकंप आया। शुक्रवार (11 जुलाई) को शाम 7 बजकर 49 मिनट 43 सेकेंड दिल्ली की धरती कांपी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र हरियाणा का झज्जर था। भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर मापी गई है। किसी भी तरह के नुकसान की अभी तक कोई खबर नहीं आई है।

न्यूज एजेंसी ने एएनआई से बातचीत करते हुए एक व्यक्ति ने कहा, "भूकंप के झटके महसूस हुए। मैं तो यही बोलूंगा कि जो अभी बड़ी-बड़ी बिल्डिंग में काम कर रहे हैं, वो उससे बचें। जब भूकंप आया तो हम मंडी हाउस में थे। प्राकृतिक आपदा के सामने हम कुछ भी नहीं कर सकते। जो भी है वो तो करने वाला भगवान है। लेकिन फिर भी अपना बचाव करना बहुत जरूरी है। कल भी भूकंप आया था। 10-15 सेकेंड के लिए आया था जब हम ऑफिस में काम कर रहे थे। कब आ जाए कुछ पता नहीं चलता।"

इससे एक दिन पहले यानी गुरुवार को भी दिल्ली में भूकंप आया था। सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता 4.4 थी। इसका केंद्र भी झज्जर ही था। बता दें कि पिछले छह महीने में यह चौथी बार दिल्ली में भूकंप आया है। इस साल 17 फरवरी और 19 अप्रैल को भी भूकंप से दिल्ली की धरती कांपी थी।

क्यों आता है भूकंप?

धरती के अंदर टेक्टोनिक प्लेट्स पिघले हुए लावा पर तैरती हैं। इनकी आपस में टक्कर होने की वजह से भूकंप आता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक धरती पर हर साल करीब 5 लाख भूकंप आते हैं, जिनमें से केवल 1 लाख तक ही महसूस होते हैं। वहीं इनमें से सिर्फ 100 ही नुकसानदायक होते हैं।

Created On :   11 July 2025 9:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story