गुजरात चुनाव : पहले चरण का मतदान खत्म, 89 सीटों के लिए 68% वोटिंग दर्ज

gujrat election first phase voting started
गुजरात चुनाव : पहले चरण का मतदान खत्म, 89 सीटों के लिए 68% वोटिंग दर्ज
गुजरात चुनाव : पहले चरण का मतदान खत्म, 89 सीटों के लिए 68% वोटिंग दर्ज

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग समाप्त हो गई है। पहले चरण में यहां 68 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। इससे पहले 89 सीटों पर शाम 4 बजे तक 60% और दोपहर 2 बजे तक कुल 45.61% वोटिंग रिकॉर्ड की गई थी। 2012 की तुलना में इस बार मतदान प्रतिशत में गिरावट देखी गई है।

इन जगहों पर हुआ इतने प्रतिशत मतदान
सूरत में 70, कच्छ 63, सोमनाथ 70, राजकोट 70, भरूच 71, पोरबंदर 60, जामनगर 65, अमरेली 67, सुरेंद्रनगर 65, द्वारका 63, भावनगर 62, नर्मदा 73, तापी 73, बोटद 70, मोरबी 75 और जूनागढ़ में 65 प्रतिशत मतदान हुआ है।

बता दें कि पहले चरण के चुनाव में 19 जिलों के 977 उम्मीदवार मैदान में हैं। कुल 182 विधानसभा सीटों में से 89 सीटों पर शनिवार को मतदान किया गया है। अब इन सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 18 दिसंबर को होगा। इस बार गुजरात चुनाव पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं। दो चरणों में होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने पूरा दमखम लगाया है।

6.51 PM : शाम 5 बजे तक गुजरात में 68 फीसदी मतदान दर्ज।

5.30 PM : शाम 4 बजे तक गुजरात में 60 फीसदी मतदान दर्ज।

3.15 PM: दोपहर 2 बजे तक गुजरात में 45.61% मतदाताओं ने मतदान किया।

1.15 PM: 12 बजे तक नवसासी में 35%, पोरबंदर में 26% और मोरबी जिले में 34% वोटिंग

12.45 PM: वित्त मंत्री अरुण जेटली का बयान, VVPAT होने के कारण वोटिंग में समय लग रहा है। उम्मीद है कि चुनाव आयोग उचित व्यवस्था करेगा

12.15 PM:  प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी रैली के दौरान फिर उठाया नीच कहने का मुद्दा। मोदी ने कहा, पिछड़ी जाति में जन्में तो वे हमें "नीच" कहेंगे। हमें कोई नीच कहे बर्दाश्त नहीं। मैंने देश को अपना जीवन समर्पित किया  

11.45 AM: आप विधायक अल्का ने गुजरात चुनाव में ईवीएम गड़बड़ी का लगाया आरोप। लांबा ने कहा कि जबतक ईवीएम नहीं हारेगी बीजेपी को कोई नहीं हरा सकता।

11.30 AM: कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह का बयान, 125 से ज्यादा सीटों के जीतने का दावा। आरपीएन सिंह ने कहा कि गुजरात में बंपर वोटिंग हो रही है। 

11.15 AM: कांग्रेस उम्मीदवार वसराम सांगठिया का वोटिंग के दौरान वीडियों बनाने के मामले में जांच के आदेश। वसराम जब मतदान कर रहे थे तो उनके पीछे से एक व्यक्ति उनकी वीडियो बना रहा था। ये वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयुक्त ने जांच के आदेश दिए है।

11.00 AM : राजकोट के उपलेटा में 126 साल की वृद्धा ने डाला वोट, सभी से मतदान करने की अपील की।  

10.40 AM: सादी समारोह से पहले भरूच में एक कपल ने डाला वोट।

10.25 AM: कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने डाला वोट, कहा कांग्रेस 110 से ज्यादा सीटें जितेगी।

10.15 AM: गुजरात चुनाव में पहले दो घंटे में हुआ 15 फीसदी मतदान, सूरत15.1%, भरूच15.2%, पोरबंदर15%, कच्‍छ 14%

10.02 AM: गुजरात के मंत्री पुरुषोत्‍तम सोलंकी ने कहा भाजपा ने कोली समाज के व्‍यक्ति को राष्‍ट्रपति बनाया यह हमारे समाज के लिए गौरव की बात है। जहां तक पटेलों की बात है वह आपस में बंटे हुए है वोट भाजपा को ही मिलेगा।

9.50 AM: टीम इंडिया के क्रिकेट खिलाड़ी चेतेश्‍वर पुजारा ने मतदान करने के बाद कहा, लोकशाही को आगे बढ़ाएं। सभी से अपील करूंगा कि वोट करें.

9.30 AM : सूरत, भरुच, भावनगर में जबरदस्त वोटिंग। लोगों में दिख रहा उत्साह। वोटिंग के नए रिकार्ड बनने की उम्मीद।
 
9.15 AM: कांग्रेस प्रवक्‍ता अखिलेश का नाथूराम के मंदिर को लेकर भाजपा पर हमला। अखिलेश ने कहा मुहं में राम मन में नाथूराम वाले लोग है, पैसा लिया मंदिर बनवाने का बना दिया नाथूराम का मंदिर।
  
9.10 AM: कुछ देर के लिए 6 जगहों पर ईवीएम खराबी के चलते रोका गया मतदान। नर्मदा, पोरबंदर, राजकोट, सुरेन्द्रनदर, राजपीपला और सूरत में ईवीएम खराब होने की सूचना। नई ईवीएम लगाई गई। मतदान दोबारा शुरू 

9.O7 AM : विजय रूपाणी ने परिवार के साथ किया मतदान। गुजरात चुनाव में 19 जिलों की 89 सीटों पर जबरदस्‍त मतदान। रूपाणी का दावा  भाजपा गुजरात में 150 सीटें जीतेगी।

9.O1 AM : राहुल गांधी ने Tweet कर पहली बार मतदान कर रहे मतदाताओं का स्‍वागत किया। 

8.28 AM : वोट देने से पहले शिव मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री विजय रूपाणी।

8.15 AM : राजकोट से मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्‍मीदवार इंद्रनील ने 51 पंडितों से पूजा करवाई।

8.10 AM : गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने बड़ी संख्या में लोगों को आगे आने को कहा। जीत पर आश्वस्त नजर आए रुपाणी

8.05 AM : गुजरात चुनाव: 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान शुरू

 

 

 

मतदान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सभी लोगों से मतदान करने की अपील भी की थी। पीएम ने ट्वीट कर कहा, "आज गुजरात में पहला चरण मतदान है। मैं सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के त्योहार में भाग लेने और बड़ी संख्या में वोट करने के लिए अपील करता हूं।" वहीं मोदी ने युवाओं से खास तौर पर अपील करते हुए कहा, ""मैं विशेष रूप से युवाओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील करता हूं।"

 

 

वहीं राहुल गांधी ने मतदान से पहले ट्वीट कर लिखा था कि मतदाताओं की भागीदारी लोकतंत्र की आत्मा होती है। गुजरात चुनाव में पहली बार वोट डाल रहे युवा साथियों का बहुत स्वागत और अभिनन्दन। गुजरात की जनता से अपील है कि भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं।

 

 

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वोटिंग के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसे देखते हुए चुनाव आयोग ने पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। इसके अलावा अन्य तैयारियों पर भी चुनाव आयोग नजर रखे हुए था। सभी पोलिंग बूथों पर पुलिस बल तैनात किया गया था।

 

VVPAT मशीनों का इस्तेमाल
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से जुड़े संदेहों को दूर करने के लिए गुजरात विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले शुक्रवार को निर्वाचन आयोग ने कोशिश की थी। आयोग ने "मतदान प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता व विश्वसनीयता" लाने के लिए पहली बार राज्य के सभी केंद्रों पर वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल  (VVPAT) मशीनों का इस्तेमाल किया है, यानी वोट डालने पर मशीन द्वारा पर्ची दी गई है।

 

57 महिला उम्मीदवार मैदान में
पहले चरण के चुनाव में कुल 977 उम्मीदवार मैदान में है, जिनमे से 57 महिला उम्मीदवार भी हैं। कुल 2 करोड़ 12 लाख 31 हजार 652 वोटर इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। पहले चरण की वोटिंग के लिए कुल 24689 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जहां 27158 ईवीएम मशीनों के जरिए वोट डाले गए। इसमें से 1 करोड़ 11 लाख 5 हजार 933 पुरुष वोटर और 1 करोड़ 1 लाख 25 हजार 472 महिला वोटर्स ने अपने मत का प्रयोग किया। इस चरण में पुरुष और महिला वोटर के अलावा 247 थर्ड जेंडर ने भी भाग लिया ।

 

बीजेपी का दबदबा
ग्रामीण इलाकों की 53 सीट में से बीजेपी के पास 32 और कांग्रेस के पास 17 सीटें हैं। वहीं शहरी इलाके की 36 सीटों में से बीजेपी के पास 31 और कांग्रेस के पास सिर्फ 5 सीटें ही हैं, यानी पहले चरण के दोनों ही इलाकों पर बीजेपी का दबदबा साफ नज़र आता है। पिछले विधानसभा में 89 सीटों में से बीजेपी के पास 67 और कांग्रेस के पास 16 सीटें थीं।

Created On :   9 Dec 2017 2:21 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story