Gunfight breaks out in Bandipora in north Kashmir
हाईलाइट
  • आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।
  • इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग शुरू हुई।
  • जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना ने गुरुवार को एनकाउंटर में एक आतंकी को ढेर कर दिया।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना ने गुरुवार को एनकाउंटर में 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग शुरू हुई। फायरिंग की आवाज से अंदाजा लगाया जा रहा था कि आतंकी तीन से चार की संख्‍या में हो सकते हैं। इस मुठभेड़ के शुरू होने के बाद से ही इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ था, जिसे देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई। इसके अलावा एहतियात के तौर पर बांदीपोरा में इंटरनेट सेवाओं पर भी रोक लगाई गई।

सेना ने बांदीपोरा के सुकबाबुन जंगलों में एक बड़े आतंकी दल की मूवमेंट होने की जानकारी के बाद सर्च ऑपरेशन शुरु किया था। इसके बाद सेना की 14 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंवादियों ने सर्चिंग टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। सेना के जवानों ने भी आतंकियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया और दो आतंकियों को मार गिराया। कश्मीर रेंज के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस स्वयं प्रकाश पाणी ने बताया कि एक आतंकी की बॉडी को रिकवर कर लिया गया है। जबकि दूसरे आतंकी की बॉडी एनकाउंटर साइट पर है। फिलहाल फायरिंग रुक गई है।    

Created On :   20 Sep 2018 2:41 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story