गुरुग्राम : बंदूक की नोक पर बदमाशों ने लूटी ज्वैलरी शॉप
- गुरुग्राम : बंदूक की नोक पर बदमाशों ने लूटी ज्वैलरी शॉप
गुरुग्राम, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। गुरुग्राम में शनिवार दोपहर चार बंदूकधारी बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक ज्वैलरी शॉप से 13 लाख रुपये के कीमत की ज्वैलरी लूट ली।
लूट के वक्त सोनार दुकान पर अकेला था, जहां पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
बदमाशों द्वारा इस्तेमाल किए गए मारुती सुजुकी स्विफ्ट डिजायर के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा, शनिवार दोपहर को तीन लोग दुकान में सोनार को सगाई के लिए सोने की अंगुठी दिखाने को कहते हैं, जैसे ही दुकानदार अंगुठी निकालने के लिए आगे बढ़ता है तभी दुकान में मौजूद चौथा व्यक्ति बंदूक तान देता है, बाकी तीन उसे घुटनों के बल बैठा देते हैं और कई थप्पड़ मारते हैं।
उन्होंने कहा, शहर के पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस दुकान और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है, जहां से बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। पुलिस अज्ञात अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
एवाईवी/आरएचए
Created On :   19 Sept 2020 10:00 PM IST