Happy New Year : नए साल का हुआ आगाज, जश्न में डूबा पूरा देश

Happy New Year :  2018 is begin, everyone is celebrating
Happy New Year : नए साल का हुआ आगाज, जश्न में डूबा पूरा देश
Happy New Year : नए साल का हुआ आगाज, जश्न में डूबा पूरा देश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में नए साल का आगाज हो चुका है। देशभर में लोग नाच-गाकर इस नए साल का स्वागत कर रहे हैं। देश का हर कोना आज रात जश्न में डूबा हुआ है। भारतीय समयानुसार जैसे ही घड़ी के कांटे ने 12 का आंकड़ा पार किया वैसे ही हर कहीं धूम-धड़ाका शुरू हो गया। लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए।

आमतौर पर रात 12 बजे जहां सड़के सूनी हो जाती है वहीं आज सड़कों पर जमकर शोर-शराबा हो रहा है। देश के मध्य में भोपाल से लेकर राजधानी दिल्ली तक यही हाल है। सड़कों पर आतिशबाजी के बीच लोग जमकर गानों की धून पर नाचते-गाते नजर आ रहे हैं। फिलहाल जश्न का यह दौर जारी है और हर कोई एक-दूसरे को बधाईयां देते हुए नजर आ रहा है।

खुशी के इस मौके पर bhaskarhindi.com भी आप सभी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देता है और कामना करता है कि यह नया साल आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आए।

वैसे बता दें कि साल 2018 की दस्तक सबसे पहले न्यूजीलैंड में हुई। भारतीय समय के अनुसार शाम 4.30 बजे ही न्यूजीलैंड में नए साल ने दस्तक दे दी। यहां जमकर इसके स्वागत में आतिशबाजी हुई। जापान और कोरिया में 8.30 बजे से साल 2018 लगा। भारत के बाद अब धीरे-धीरे लगभग सभी पश्चिमी देशों में भी रात 12 बजे का इंतजार खत्म हो रहा है। दुनियाभर में लोग 2017 के इस आखिरी दिन को अलविदा और 2018 के पहले दिन का स्वागत करने के लिए जमकर झूम रहे हैं।

Created On :   31 Dec 2017 9:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story