हार्दिक पटेल का कांग्रेस को अल्टीमेटम- 3 नवंबर तक पाटीदार आरक्षण पर रुख स्पष्ट करें

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच एक नया मोड़ आया है। हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पार्टी को पाटीदार आरक्षण के मुद्दे पर अपना रूख स्पष्ट करने को कहा है। हार्दिक ने इस मुद्दे पर अपना स्टैंण्ड क्लियर करने के लिए कांग्रेस को 3 नवंबर तक का समय दिया है। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि कांग्रेस पाटीदार आरक्षण के मुद्दे पर गंभीर नहीं हैं तो उनका हाल भी वैसा ही होगा जैसा सूरत में अमित शाह के साथ हुआ था।
हार्दिक पटेल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, "3/11/2017तक कोंग्रेस पाटीदार को संवैधानिक आरक्षण कैसे देंगी,उस मुद्दे पर अपना स्टेण्ड क्लीयर कर दे नहीं तो अमित शाह जैसा मामला सूरत में होगा।"
3/11/2017तक कोंग्रेस पाटीदार को संवैधानिक आरक्षण कैसे देंगी,उस मुद्दे पर अपना स्टेण्ड क्लीयर कर दे नहीं तो अमित शाह जैसा मामला सूरत में होगा
— Hardik Patel (@HardikPatel_) October 28, 2017
बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की सूरत रैली में जमकर हंगामा हुआ था। पटेल नेताओं के सम्मान के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों ने कुर्सियां तोड़ डाली थी। इस कार्यक्रम के दौरान अमित शाह के स्टेज पर चढ़ते ही हार्दिक पटेल जिंदाबाद के नारे लगने लगे थे। अतिरिक्त पुलिस बल बुलाने के बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सका था।
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात दौरे के दौरान हार्दिक पटेल की उनसे मुलाकात की खबरें आईं थी। एक पांच सितारा होटल के सीसीटीवी फुटेज में उनकी मुलाकात के फुटेज सामने आने की चर्चा थी। हालांकि हार्दिक इस मुलाकात को नकारते आए हैं।
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। यहां चुनाव दो चरणों में होना है। पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर और दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होना है। वहीं नतीजों की घोषणा 18 दिसंबर को की जाएगी। गुजरात के साथ ही इस साल हिमाचल प्रदेश के भी चुनाव होने हैं। हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को वोटिंग और 18 दिसंबर को नतीजों की घोषणा की जाएगी।
Created On :   28 Oct 2017 6:19 PM IST