राजनीति में युवा दूसरों की गलती निकालते हैं, खुद कुछ करने से डरते हैं: हार्दिक पटेल

Hardik Patel Slams Indian Youth For Not Standing Against The Wrong
राजनीति में युवा दूसरों की गलती निकालते हैं, खुद कुछ करने से डरते हैं: हार्दिक पटेल
राजनीति में युवा दूसरों की गलती निकालते हैं, खुद कुछ करने से डरते हैं: हार्दिक पटेल

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले युवाओं पर तंज कसा है। ट्वीट में हार्दिक ने कहा, देश के युवा दूसरों की गलती तो निकालते हैं लेकिन खुद कुछ करने से डरते हैं।

हार्दिक ने अपने ट्वीट में कहा, "देश के जो युवा राजनीति में दिलचस्पी रखते हैं, वे दूर से बैठकर बस तमाशा देखकर, दूसरों की गलती निकालते हैं, उसे जाकर ठीक करने से डरते हैं।" साथ ही हार्दिक ने बीजेपी पर उन्हें कोर्ट कचहरी के चक्कर में फंसाने का आरोप लगाया।

युवाओं के बारे में हार्दिक ने कहा, कि कुछ गिने-चुने युवा ही राजनीति में आते हैं। राजनीति के खराब माहौल के कारण भारतीय सियासत में वृद्ध लोगों की संख्या ज्यादा है। उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति का माहौल दिन-ब-दिन बिगड़ता जा रहा है और सच्चे राजनीतिक लोगों की जगह सत्ता और धन के लालची लोगों ने ले ली है।

भाजपा पर निशान साधते हुए हार्दिक ने कहा है कि जबसे राज्य में दोबारा बीजेपी की सरकार बनी है, उन्हें कोर्ट के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह सच में आरोपी होते, तो जेल और कोर्ट के चक्कर में नहीं, बीजेपी में होते।

 

Created On :   8 Jan 2018 6:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story