हरियाणा के सीएम ने 1,848 करोड़ रु की 306 परियोजनाओं की दी सौगात

Haryana CM Gives 306 Projects For Rs 1,848 Crore
हरियाणा के सीएम ने 1,848 करोड़ रु की 306 परियोजनाओं की दी सौगात
हरियाणा के सीएम ने 1,848 करोड़ रु की 306 परियोजनाओं की दी सौगात
हाईलाइट
  • हरियाणा के सीएम ने 1
  • 848 करोड़ रु की 306 परियोजनाओं की दी सौगात

चंडीगढ़, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष पूरा होने पर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को 21 जिलों में 1,848.09 करोड़ रुपये की 306 विकास की परियोजनाओं की सौगात दी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि 888.89 करोड़ रुपये की लागत से पूरी की गई कुल 140 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया, जबकि 959.20 करोड़ रुपये की लागत वाली 166 परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई।

परियोजनाओं में हिसार में एकीकृत विमानन हब के चरण-2 के लिए एक रनवे का निर्माण भी शामिल है।

मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के अलावा हिसार के अन्य कैबिनेट सहयोगी भी थे।

मुख्यमंत्री ने अंबाला जिले में 72.4 करोड़ रुपये की लागत वाली 10 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके अलावा भिवानी जिले में 119.68 करोड़ रुपये की लागत वाली 19 परियोजनाओं, चरखी दादरी जिले में 91.52 करोड़ रुपये की लागत वाली 13 परियोजनाओं, फरीदाबाद जिले में 75.27 करोड़ रुपये की लागत वाली 15 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। बाकी परियोजनाओं में फतेहाबाद जिले में 99.16 करोड़ रुपये की लागत वाली तीन परियोजनाएं और गुरुग्राम जिले में 18.76 करोड़ रुपये की लागत वाली तीन परियोजनाएं शामिल हैं।

एसकेपी

Created On :   27 Oct 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story