कोरोना पर किस्से साझा करने पर इनाम देगी हरियाणा सरकार
- कोरोना पर किस्से साझा करने पर इनाम देगी हरियाणा सरकार
चंडीगढ़, 25 मार्च (आईएएनएस)। कोरोनोवायरस महामारी संकट के समय में छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए हरियाणा सरकार ने प्रेरणादायक कहानियों को साझा करने वालों को नकद इनाम देने का निर्णय लिया है।
कोविड संघर्ष सेनानी नाम से कोई भी किशोर, युवा या वरिष्ठ नागरिक वायरस के खिलाफ अपनी जंग को प्रेरणादायक कविता, गीत, कहानी, संदेश या भाषण के रूप में साझा कर सकता है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बुधवार को आईएएनएस को बताया कि प्रतिभागी अपने ऑडियो वीडियो हरियाणाडॉटमाइगोवडॉटइन पोर्टल पर अपलोड करेंगे।
राज्य से प्रतिदिन 100 सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को 100 रुपये से 1,000 रुपये तक का नकद इनाम दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 112 सरकारी स्कूलों में 1.87 लाख से अधिक छात्रों की पढ़ाई जारी रखने के लिए, सभी शिक्षकों ने उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर लेक्च र अपलोड करना शुरू कर दिया है। जिससे बच्चों की पढ़ाई सुचारु रूप से चल सके।
Created On :   25 March 2020 1:31 PM IST