हरियाणा : युवक ने नदी में धकेल दी बीएमडब्ल्यू कार

Haryana: youth pushed BMW car into river
हरियाणा : युवक ने नदी में धकेल दी बीएमडब्ल्यू कार
हरियाणा : युवक ने नदी में धकेल दी बीएमडब्ल्यू कार
चंडीगढ़, 9 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के यमुनानगर में शुक्रवार को एक युवक ने नाराज होकर अपनी बीएमडब्ल्यू कार नदी में धकेल दी। युवक ने यह कदम इसलिए उठाया, क्योंकि उसके माता-पिता ने उसे जगुआर की जगह बीएमडब्ल्यू कार उपहार में दी, जिससे वह नाराज हो गया।

एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, जब युवक अपनी बीएमडब्ल्यू कार को नदी में बहा रहा था तब उसने इसका वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया।

कार नदी के बीच में जाकर बड़ी घासों के बीच में अटक गई।

बाद में युवक स्थानीय गोताखोरों की मदद से कार को बाहर निकालता देखा गया।

पुलिस ने इस घटना को लेकर एक मामला दर्ज किया है।

--आईएएनएस

Created On :   9 Aug 2019 8:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story