हसीना ने मारे गए पूर्व सैन्य अधिकारी की मां से बात की, न्याय का भरोसा दिलाया

Hasina talks to mother of ex-military officer killed, assures justice
हसीना ने मारे गए पूर्व सैन्य अधिकारी की मां से बात की, न्याय का भरोसा दिलाया
हसीना ने मारे गए पूर्व सैन्य अधिकारी की मां से बात की, न्याय का भरोसा दिलाया

सुमी खान

ढाका, 5 अगस्त (आईएएनएस)। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सेना के एक पूर्व अधिकारी सिन्हा राशिद चौधरी की मां से बात कर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। इस अधिकारी की पिछले महीने टेकनफ में मरीन ड्राइव रोड पर कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

31 जुलाई की शाम छह बजे टेकनपुर के बहरछरा यूनियन में शामलापुर पुलिस चेक पोस्ट पर चौधरी को कथित तौर पर गोली मारी गई थी।

मंगलवार को चौधरी की मां नसीमा अख्तर के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान हसीना ने अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि मामले की पूरी जांच की जाएगी।

अख्तर ने कहा, प्रधानमंत्री ने मुझे फोन किया और मेरे बेटे की मौत पर सहानुभूति और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा मैं भी आपके जैसी स्थिति में हूं। मेरे पास आपको इस तकलीफ से राहत देने के लिए कोई शब्द नहीं हैं। मैंने भी अपना पूरा परिवार खोया है।

उन्होंने आगे कहा, मैंने प्रधानमंत्री से कहा .. मुझे अपना बेटा वापस नहीं मिलेगा, लेकिन मैं उचित जांच और न्याय चाहती हूं। तब उन्होंने कहा कि मामले की उचित जांच होगी और न्याय मिलेगा।

एक खुफिया रिपोर्ट में कहा गया था, पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक लियाकत अली ने कथित तौर पर बिना किसी पूछताछ के रिटायर्ड सेना के अधिकारी की छाती में तीन गोलियां दाग दीं थीं।

Created On :   5 Aug 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story