- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- HD Kumaraswamy meets Dinesh Gundo Rao, Siddaramaiah amid Congress-JD(S) rift
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक सरकार में उथल-पुथल, कुमारस्वामी ने की गुंडु राव, सिद्धारमैया से मुलाकात

हाईलाइट
- कुमारस्वामी ने मंगलवार दिनेश गुंडु राव और सिद्धारमैया से मुलाकात की
- कांग्रेस-जेडीएस सरकार के पॉलिटिकल डेवलपमेंट की रणनीति को लेकर ये मुलाकात की गई है
- राज्य में कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार के गिरने की अटकलों के बीच यह बैठक महत्वपूर्ण है
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने मंगलवार को कांग्रेस के राज्य प्रमुख दिनेश गुंडु राव और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मुलाकात की। लोकसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के बाद सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस सरकार के पॉलिटिकल डेवलपमेंट की रणनीति को लेकर ये मुलाकात की गई है। राज्य में कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार के गिरने की अटकलों के बीच यह बैठक महत्वपूर्ण है।
इससे पहले 23 मई को बेंगलुरु में कुमारस्वामी की मौजूदगी में कैबिनेट की एक अनौपचारिक बैठक हुई थी। बैठक के बाद, कांग्रेस ने कहा था कि राज्य में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन को कोई खतरा नहीं है। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा था, 'आज माननीय मुख्यमंत्री ने संसदीय चुनाव परिणामों के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए एक अनौपचारिक कैबिनेट बैठक बुलाई थी।' उन्होंने कहा था कि कुमारस्वामी के नेतृत्व में राज्य में गठबंधन जारी रहेगा।
उधर, दो कांग्रेस नेताओं की रविवार को भाजपा नेता एमएस कृष्णा से मुलाकात के बाद पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं को कर्नाटक रवाना किया। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार की उथल-पुथल को रोकने के लिए कांग्रेस मंगलवार को गुलाम नबी आजाद और केसी वेणुगोपाल को भेजा है। माना जा रहा है कि असंतुष्टों को साधने के लिए जल्द ही कैबिनेट विस्तार किया जा सकता है। 29 मई को कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई है।
2019 के लोकसभा चुनावों में कर्नाटक में बीजेपी ने 28 में से 25 सीटें जीतीं है, साथ ही एक निर्दलीय का भी समर्थन बीजेपी के पास है। कांग्रेस और जेडीएस को इन चुनावों में केवल एक-एक सीट मिली है। वहीं कर्नाटक की 225 सदस्यीय विधानसभा में 105 सदस्यों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है, जबकि सत्तारूढ़ गठबंधन के पास कांग्रेस के 79 विधायकों, जेडीएस के 37 और बीएसपी के 1 विधायक के साथ के साथ 117 सदस्य हैं।
भोपाल: आईसेक्ट द्वारा डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट द्वारा लर्निंग एंड डेवलपमेंट की पहल के तहत बिलासपुर छत्तीसगढ़ स्थित डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में "टीम बिल्डिंग, टाइम मैनेजमेंट और सॉफ्ट स्किल्स" विषय एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। आईसेक्ट भोपाल की कॉर्पोरेट एचआर टीम इस अवसर पर बिलासपुर में उपस्थित रही और श्रीमती पुष्पा कश्यप की अध्यक्षता में टीम एचआर, बिलासपुर ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस इंटरैक्टिव सत्र में 80 से अधिक फैकल्टी सदस्यों ने अपनी पूरी भागीदारी के साथ भाग लिया। विशेषज्ञ प्रख्यात वक्ता श्रीमती गीतिका जोशी जो प्रबंधन और सॉफ्ट स्किल्स में एक कॉर्पोरेट ट्रेनर हैं, ने बात करते हुए टाइम मैनेजमेंट के कई टिप्स दिए और कार्यस्थल पर प्रोडक्टिव होने के तरीके बताए। श्री गौरव शुक्ला, डॉ. सीवीआरयू के रजिस्ट्रार और प्रो-वाइस चांसलर श्रीमती जयती मित्रा ने इस तरह के प्रशिक्षण के माध्यम से कर्मचारियों को अपस्किल करने में एलएंडडी/कॉर्पोरेट एचआर टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कुछ अंतराल पर अपने तकनीकी और गैर-तकनीकी कर्मचारियों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा। सीवीआरयू बिलासपुर के चांसलर श्री संतोष चौबे, आईसेक्ट के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी और आईसेक्ट विश्वविद्यालय समूह की निदेशक श्रीमती अदिति चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की सफलता पर टीम सीवीआरयू और कॉर्पोरेट एचआर/एल एंड डी को बधाई दी।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक में बीजेपी की 25 सीटों पर जीत, टूट सकता है कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक में पीएम का कांग्रेस पर वार, 'पिछली सरकार बना रही थी घोटालों का वर्ल्ड रिकॉर्ड'
दैनिक भास्कर हिंदी: बस की भी पहले टिकट लेने पर मिलेगी कर्न्फम बर्थ
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक के कोलार में बोले राहुल, अब किसानों और रोजगार की बात नहीं करते पीएम
दैनिक भास्कर हिंदी: शौर्य चक्र विजेता कर्नल को सम्मान निधि के 8 लाख क्यों नहीं दे रही सरकार