ट्विन टावर को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी की तैयारी, 4 हॉस्पिटल अलर्ट पर, मौके पर रहेंगी 6 एंबुलेंस

Health department also made preparations regarding twin tower, 4 hospitals on alert, 6 ambulances will be on the spot
ट्विन टावर को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी की तैयारी, 4 हॉस्पिटल अलर्ट पर, मौके पर रहेंगी 6 एंबुलेंस
उत्तर प्रदेश ट्विन टावर को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी की तैयारी, 4 हॉस्पिटल अलर्ट पर, मौके पर रहेंगी 6 एंबुलेंस
हाईलाइट
  • कंट्रोल रूम में बैठकर निगरानी

डिजिटल डेस्क, नोएडा। ट्विन टावर को लेकर स्वास्थ विभाग ने भी कमर कस ली है। स्वास्थ्य विभाग ने ट्विन टावर के सबसे पास के चार अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है। साथ ही साथ मौके पर 6 एंबुलेंस मौजूद रहेंगी। खुद गौतम बुद्ध नगर के सीएमओ और नोएडा मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष कंट्रोल रूम में बैठकर निगरानी करेंगे।

स्वास्थ विभाग के सीएमओ ने जानकारी दी है की ट्विन टावर के सबसे पास के तीन अस्पतालों, जिनमें जेपी अस्पताल, फेलिक्स अस्पताल और यथार्थ अस्पताल को पूरे तरीके से अलर्ट पर रखा गया है और वहां के एक शख्स को कोऑर्डिनेशन टीम में रखा गया है। ताकि अगर किसी तरीके की कोई परेशानी या दिक्कत आसपास के लोगों को हो तो तुरंत उन्हें उपचार मिल सके साथ ही उन्होंने सेक्टर 30 में बने जिला अस्पताल को भी इसी श्रेणी में रखा है। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि ट्विन टावर ध्वस्तीकरण के दिन सुबह से ही 6 एंबुलेंस वहां मौजूद रहेंगी।

ट्विन टावर गिराने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है सबसे बड़ी बात है कि जब इसे गिराया जाएगा तो आसपास वातावरण में धूल का गुबार देखने को मिलेगा और तेज धमाका लोगों को डरा सकता है। इन्हीं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   26 Aug 2022 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story