राम मंदिर विवाद: 10 जनवरी को 3 जजों की स्पेशल बेंच करेगी सुनवाई, जजों के नाम का ऐलान जल्द
- अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
- सरकार जल्द तारीख तय करने की रखेगी मांग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अयोध्या में विवादित जमीन के मालिकाना हक से जुड़े मुकदमे की सुनवाई करते हुए नई बेंच के गठन का ऐलान किया है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि इस मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी। दस जनवरी से पहले इस मामले के लिए नई बेंच का गठन किया जाएगा। माना जा रहा है कि 6 से 7 जनवरी के बीच बेंच में शामिल होने वाले जजों के नाम का ऐलान जल्द कर दिया जाएगा। सुनवाई के दौरान मौजूद हिंदू महासभा के वकील ने कहा है कि अगर नई बेंच मामले की सुनवाई रोजाना करती है तो सालों पुराने इस विवाद का फैसला 60 दिनों में भी आ सकता है।
Ayodhya case: The hearing which continued for 60 seconds, did not see any arguments from either side https://t.co/r1zkutnjuQ
— ANI (@ANI) January 4, 2019
बता दें की शुक्रवार को सुनवाई के लिए मामला सामने आते ही चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि यह राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामला है और इसपर आदेश पारित किया गया है। अलग-अलग पक्षों की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता हरिश साल्वे और राजीव धवन को अपनी बात रखने का कोई मौका नहीं मिला। मामले की सुनवाई 10 सेकेंड से भी कम चली।
Supreme Court will take up the Ram Janmabhoomi-Babri Masjid case along with public interest litigation questioning delay in the adjudication of the matter on Friday
— ANI Digital (@ani_digital) January 4, 2019
Read @ANI story | https://t.co/f5pFGbigAz pic.twitter.com/IgWBvTzlPs
बता दें कि यह मामला चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस संजय किशन कौल की पीठ के समक्ष लिस्टेड है। ऐसे में ये उम्मीद की जा रही थी कि बहुत जल्द कोर्ट अयोध्या मामले की विस्तृत सुनवाई शुरू कर देगा।
Created On :   4 Jan 2019 8:11 AM IST