यूपी में बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, 24 यात्री घायल
- अंबिकापुर से वाराणसी जा रही थी बस
डिजिटल डेस्क, सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के पिपरखंड इलाके में बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम 24 लोग घायल हो गए हैं।
घायलों में सात की हालत गंभीर है और उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जबकि बाकी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार देर रात की है, जब एक प्राइवेट बस छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से वाराणसी-अंबिकापुर रोड पर सोनभद्र के रेणुकूट जा रही थी।
बभनी थाने के एसएचओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक उत्तर प्रदेश के फरु खाबाद से ओडिशा जा रहा था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के अधीक्षक डॉ. राजन सिंह ने कहा कि घायलों में सात की हालत गंभीर है और उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   29 Aug 2022 8:30 AM IST