आखिरी साबित हुई ये रात, पिता समेत 8 महीने के बच्चे की मौत

Heavy rain and water logging led to the death of three people
आखिरी साबित हुई ये रात, पिता समेत 8 महीने के बच्चे की मौत
आखिरी साबित हुई ये रात, पिता समेत 8 महीने के बच्चे की मौत

डिजिटल डेस्क, तेलांगना। मानसून भले ही विदा लेने को है, लेकिन जाते-जाते भी मुसीबतें छोड़ रहा है। हैदराबाद में बारिश ने लोगों को लिए परेशानी खड़ी कर दी है। आसमानी आफत कुछ यूं कहर बरपा रही है कि सोमवार रात से हो रही बारिश से 2 परिवारों के चिराग बुझ गए। बारिश के चलते हैदराबाद में अब तक 3 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यहां दीवार गिरने से एक शख्स और उसके 8 महीने के बच्चे के मौत हो गई। वहीं एक और व्यक्ति को बारिश ने अपना शिकार बनाया।

वो नींद साबित हुई "आखिरी नींद"

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बंजारा हिल्स पुलिस थाना क्षेत्र में 35 साल के यादलु और उसका आठ महीने का बच्चा सो रहे थे तभी बारिश के कारण दीवार गिरने से उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने उनके शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। वहीं दूसरे मामले में एक 35 वर्ष के व्यक्ति की बिजली से करंट लगने के कारण मौत हो गयी है, बताया जा रहा है कि उस व्यक्ति ने स्टेशन परिसर में खड़ी ट्राली को छुआ था जिसमें बारिश के कारण करंट संचालित हो रहा था इस हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

 

 

मूसलाधार बारिश ने निचले इलाकों को डुबोया

सोमवार को हुई तेज बारिश के बाद इलाके में पानी भरने लगा तो कॉलोनी में अफरातफरी मच गई। वहीं सड़कों पर खड़ी कारें और अन्य गाड़ियां तक डूब गईं। निचले इलाके इससे ज्यादा प्रभावित हैं वहां सड़कों के साथ-साथ लोगों के घरो में भी पानी घुस गया है। इस जलभराव के बाद शहर का माहौल अस्त-व्यस्त हो गया है। और घरों में पानी भरने के चलते लोग आनन-फानन में अपना घर छोड़ कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं, तो कुछ लोग ऑफिस में ही कैद हो गए हैं। लोगों ने नगर प्रशासन और मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली और पश्चिमी यूपी में जोरदार बारिश, आज भी बरसेंगे बदरा

 

सड़क पर रेंगती दिखी गाड़ियां

बारिश के कारण सड़कों पर फंसे लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ा और गाड़ियां कछुए की चाल में सड़कों पर रेंगती नजर आई। स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।

 

मदद के लिए दौड़ा प्रशासन

इस अचानक आई आपदा से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन चुस्त हो गया है और मदद के तौर पर लोगों को जीएचएमसी के अधिकारियों का साथ मिला, अधिकारियों ने मदद के तौर पर लोगों को पांच हजार फूड पैकेट्स भी भेजे हैं। 

60 मिमी बारिश से चरमरमाई व्यवस्था

हैदराबाद में अब तक 60 मिली बारिश दर्ज की गई है, प्रशासन अब निचले इलाके में भरे पानी को निकालने की जद्दोजहद में जुटा है।

 

 

Created On :   3 Oct 2017 9:34 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story