मुंबई में मुसीबत की बारिश, सड़क, रेल और हवाई सेवा ठप
- मुंबई के ज्यादातर क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति
- मुंबई में बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त
- सड़क
- रेल और हवाई सेवाएं प्रभावित
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मूसलाधार बारिश ने मायानगरी मुंबई की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। मुबंईवासियों का जीवन पूरी तरह थम गया है। बीते कई दिनों से हो रही बारिश मुंबई के लिए अब मुसीबत बन चुकी है। सड़कों पर पानी भर जाने से बस, ट्रेन और हवाई सेवा प्रभावित हुई है। दुकानों में पानी भर जाने के कारण ज्यादातर मार्केट बंद है। रेलवे की पटरियों पर पानी भर जाने से रेल व्यवस्था भी ठप हो गई है। मंगलवार को भी मुंबई और आस-पास के इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश के चलते ज्यादातर प्राइवेट स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। हालांकि शिक्षा मंत्री ने स्कूल खुले रखने के आदेश दिए है।
तेज बारिश के चलते जहां मुंबई की लाइफलाइन मानी जानेवाली मुंबई लोकल ट्रेनों का संचालन लगभग ठप हो गया है। वहीं वडोदरा एक्सप्रेस (12928) विरार और नालासोपारा के बीच फंस गई है। यहां यात्रियों को बचाने के लिए NDRF की टीम भेजी गई थी। टीम ने करीब 1500 यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन से निकाल लिया है।
National Disaster Response Force (NDRF) team rescued 1500 stranded passengers from Vadodara Express at Nala Sopara, earlier today. The operations has now concluded. #Maharashtra pic.twitter.com/9hYh1xK2hK
— ANI (@ANI) July 10, 2018
उधर, पालघर में भी बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। यहां वसाई मिथानगर में NDRF की टीम ने 97 लोगों का रेस्क्यू किया है।
#Maharashtra: 97 people, including 5 infants, were rescued by NDRF from Vasai Mithagar in Palghar, earlier today. The people were stuck in the area due to flood-like situation.
— ANI (@ANI) July 10, 2018
बारिश के कारण बोरीवली, परेल, धारावी, माटुंगा, किंग सर्किल, दिवा, डोम्बिवली, कल्याण समेत कई क्षेत्रो में बाढ़ जैसी स्थिति है। मौसम विभाग ने महानगर और पड़ोसी ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों में सोमवार को दोपहर बाद भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 दिनों तक मुंबई, कोंकण क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
Heavy waterlogging between Kurla and Matunga. Trains running one hour late. Don"t venture out unless it is necessary. #MumbaiRainsLive #Mumbairains #sion @Central_Railway pic.twitter.com/lSUpWtyYWs
— Rupali Shinde (@iamRupaliShinde) July 10, 2018
बारिश की वजह से करीब 90 ट्रेनों रद्द कर दी गई हैं। अभी भी कुछ ट्रेन करीब 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही हैं। मंगलवार को वेस्टर्न रेलवे के डिविजनल रेलवे मैनेजर ने बताया कि भारी बारिश की वजह से नाला सोपारा में दोनों ओर से ट्रेनों की आवाजागी रोक दी गई है। हालांकि, लोकल ट्रेन विरार से चर्चगेट तक 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही हैं। इसके अलावा जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि पालघर जिले के वसई में जलभराव के कारण करीब 300 लोग अपने घरों में फंस गए। हालांकि यहां के लोगों ने जिला प्रशासन के इस जगह को खाली करने की अपील मानने से इनकार कर दिया।
Mumbai: #visuals of heavy rain and waterlogged streets from Sion Panvel Highway and Chembur area pic.twitter.com/BZeutYZfwi
— ANI (@ANI) July 9, 2018
मुंबई में रात भर रुक-रुक कर बारिश होती रही, जो अब भी जारी है। रात में ही सायन, वडाला, चेंबूर जैसे निचले इलाकों से पानी निकाल लिया गया था। हालांकि मुंबई वासियों को बारिश और जलभराव से ज़्यादा समय तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक कोंकण क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से जारी रहेगी। सोमवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटो में कोलाबा में 170.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जो इस सीजन में सबसे अधिक है।
#WATCH High tide in Mumbai as heavy rain lashes the city #MumbaiRains pic.twitter.com/Cvvi459XSg
— ANI (@ANI) July 10, 2018
बारिश से डिब्बा सेवा बंद
मुंबई में लगातार हो रही बारिश का असर डिब्बेवालों की सेवाओं पर पड़ा है। पश्चिम रेलवे की लोकल ट्रेन सेवा बाधित होने और सड़कों पर जगह- जगह पानी भरने के कारण मुंबई के डिब्बेवालों ने मंगलवार को सेवा बंद रखने का फैसला किया है। मुंबई डिब्बावाला एसोसिएशन के प्रवक्ता सुभाष तलेकर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोकल ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित हैं। इसके अलावा महानगर की कई सड़कों पर पानी भरा होने के कारण डिब्बावालों को साइकिल और हाथगाड़ी चलाने में मुश्किल होगी। इस कारण डिब्बावालों को सुबह सात बजे घरों से भोजन का डिब्बा नहीं लेनी की सूचना दी गई है। भारी बरसात के कारण जुलाई महीने में दूसरी बार डिब्बावालों की सेवा प्रभावित हुई है। मुंबई के डिब्बावालों ने 3 जुलाई को भी सेवा बंद की थी।
बोरीवली में गिरे 3 मकान
बोरीवली में भारी बारिश की वजह से तीन घर पूरी तरह धाराशायी हो गए, ये हादसा कल रात करीब 10 बजे हुआ मौके पर दमकल और एनडीआरएफ टीमें तत्काल तैनात कर दी गई थी। देर रात तक मलबा हटाने का काम जारी रहा। गनीमत है कि हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। बोरिवली इलाके में एक बिल्डिंग में दरार आने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पूरी बिल्डिंग को एहतियात बरतते हुए खाली करवा दिया गया है।
लेक हुई ओवरफ्लो
लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मुंबई में जन-जीवन खासा प्रभावित हो रहा है। मुंबई की ज्यादातर सड़कें जल मग्न हैं। लगातार हो रही बारिश की वजह से मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली तुलसी और पवई लेक ओवरफ्लो हो गई है।
कई रिहायशी इलाकों में पानी भरा
बारिश के कारण वडाला सहित कई रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है। वहीं वडाला स्टेशन पर रेल पटरियां भी पानी में डूब गयी। मुंबई के कई इलाकों में आज भी तेज़ बारिश का अनुमान है। सांताक्रूज इलाके में भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। सांताक्रूज वीआईपी इलाका है यहां कई बड़ी हस्तियों के घर भी है। मौसम विभाग के अनुसार इस मौसम में 24 घंटे में हुई यह सर्वाधिक बारिश है। उपनगर सांताक्रूज में 122 मिमी बारिश दर्ज की गयी है।
This is from #GandhiMarket near #Sion
— laxman singh (@Laxmantweetsss) July 10, 2018
Video: Nikhil Desai#MumbaiRains #MumbaiMonsoon @RoadsOfMumbai @mumbaicommunity pic.twitter.com/oI4b1KyTcG
Created On :   10 July 2018 11:23 AM IST