जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में रविवार से भारी बर्फबारी की संभावना
- जम्मू-कश्मीर
- लद्दाख में रविवार से भारी बर्फबारी की संभावना
श्रीनगर, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बादल छाने के कारण रात का तापमान बढ़ गया। वहीं मौसम कार्यालय ने अपने पूर्वानुमान में रविवार से बारिश और बर्फबारी का दूसरा दौर शुरू होने की बात कही है।
स्थानीय मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने कहा, मौसम कल शाम तक मुख्य रूप से शुष्क रहेगा, जिसके बाद 7 दिसंबर और 8 दिसंबर के दौरान बर्फबारी होने की 90 प्रतिशत संभावना है। कश्मीर के उत्तरी हिस्सों में अधिक बर्फबारी होने की संभावना है।
श्रीनगर शहर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पहलगाम और गुलमर्ग में क्रमश: 0.7 और शून्य से 3.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।
लद्दाख के लेह में शून्य से 6.2 और कारगिल में शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया।
जम्मू शहर में 12.3, कटरा में 11.0, बटोटे में 7.0, बनिहाल में 4.0 और भदरवाह में 4.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
वीएवी
Created On :   5 Dec 2020 1:31 PM IST