प्लेन हाइजैक कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी, सभी एयरपोर्ट्स पर हाई अलर्ट
- एयरलाइन के ऑपरेशन सेंटर को मिली धमकी
- भारतीय कैरियर की फ्लाइट हाईजैक करने की धमकी
- यात्रियों के साथ ही गाड़ियों की भी सख्ती से की जा रही चैकिंग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुलवामा हमले के बाद अब मुंबई की एक एयरलाइंस को फ्लाइट हाइजैक करने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद ही देश के सभी एयरपोर्ट्स पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। शनिवार को मुंबई की एक एयरलाइन के ऑपरेशन सेंटर को फोन पर मिली धमकी में कहा गया कि भारतीय कैरियर की फ्लाइट को हाईजैक कर लिया जाएगा।
फोन पर मिली धमकी में कहा गया कि हाइजैक करने के बाद प्लेन को पाकिस्तान ले जाया जाएगा। धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट्स की चैकिंग को सख्त कर दिया गया है। हवाई जहाज में सवार होने वाले यात्रियों के साथ ही पार्किंग में पहुंचने वाली कारों को भी सघनता के साथ चैक किया जा रहा है।
बता दें कि पुलवामा हमले के बाद ही सभी एयरपोर्ट्स की सुरक्षा पहले ही बढ़ा दी गई थी, हालांकि धमकी मिलने के बाद ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्यॉरिटी (BCAS) ने सभी एयरपोर्ट्स को निरदेश जारी कर दिए हैं।
Created On :   23 Feb 2019 7:22 PM IST