17वीं विश्व पुलिस और फायर गेम्स के पदक विजेता हुए सम्मानित

17वीं विश्व पुलिस और फायर गेम्स के पदक विजेता हुए सम्मानित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार ( 2 जून) को नई दिल्ली में 17 वीं विश्व पुलिस और फायर गेम्स के विजेताओं को सम्मानित किया। यह प्रतियोगिता लॉस एंजिल्स, संयुक्त राज्य अमेरिका में अगस्त 2017 में हुई थी। जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 151 स्वर्ण, 99 रजत और 71 कांस्य पदक जीते है। सम्मान समारोह का आयोजन अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड (एआईपीएससीबी)  ने किया था। इस कार्यक्रम में गृह मंत्री ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहिर, निदेशक, खुफिया ब्यूरो राजीव जैन और खुफिया ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस बल और एआईपीएससीबी ने समारोह समारोह में भाग लिया।

 

 

Image result for HM Rajnath Singh felicitates medal winners of 17th World Police  Fire Games

 


इस अवसर पर एथलीटों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने अगले साल चीन के चेंगदू में विश्व पुलिस और अग्नि खेलों के दौरान पुलिस खिलाड़ियों को पदक दोगुना करने के लिए प्रोत्साहित किया। गृह मंत्री ने कहा कि सरकार ने पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि बढ़ा दी है। रुपये की राशि गोल्ड मेडल के विजेताओं के लिए 50,000रु, सिल्वर के लिए 45,000 रु और प्रत्येक व्यक्तिगत और रिले कार्यक्रमों में भागीदारी के प्रमाण पत्र के साथ कांस्य पदक के लिए 40,000 रु  मंजूर किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री ने उल्लेख किया 7 अगस्त, 2015 को विश्व पुलिस और अग्नि खेलों के समारोह के दौरान कि भारतीय पुलिस दल को 2017 विश्व पुलिस और अग्नि खेलों और लक्ष्य में 300 से भी कम पदक नहीं मिलेगा इन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है। 

 

Image result for HM Rajnath Singh felicitates medal winners of 17th World Police  Fire Games

 

इन खेलों में, दुनिया भर के 68 देशों के लगभग 8,000 और अधिक खिलाड़ियों ने 83 स्पर्धाओं में हिस्सा लिया। जबकि भारतीय पुलिस दल ने केवल सात खेल एथलेटिक्स, तीरंदाजी, कुश्ती, मुक्केबाजी, जुडो, तैराकी और शूटिंग में भाग लिया और उन्हें पहले रिकॉर्ड तोड़ने का सबसे अच्छा प्रदर्शन भी किया।  

 

 

Image result for HM Rajnath Singh felicitates medal winners of 17th World Police  Fire Games

 

Created On :   3 July 2018 2:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story