सड़क हादसे में घायल हुए राजस्थान के गृहमंत्री, सोहराबुद्दीन कांड से चर्चा में आए थे

Home Minister Gulab Chand Kataria was injured in a road accident
सड़क हादसे में घायल हुए राजस्थान के गृहमंत्री, सोहराबुद्दीन कांड से चर्चा में आए थे
सड़क हादसे में घायल हुए राजस्थान के गृहमंत्री, सोहराबुद्दीन कांड से चर्चा में आए थे
हाईलाइट
  • राजस्थान की भाजपा सरकार में गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया सड़क हादसे में घायल हो गए।
  • इस घटना के बाद उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया।
  • उन्हें मामूली चोट आईं हैं।


डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान की भाजपा सरकार में गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया सड़क हादसे में घायल हो गए। हालांकि उन्हें मामूली चोट आईं हैं। हादसे के बाद उन्हें तत्काल आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि जयपुर से कोटा जाते वक्त शनिवार रात कटारिया चाकूस के पास हुआ है। इस घटना के बाद उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां वे प्राथमिक उपचार के बाद अपने सरकारी आवास पर चले गए।

 

 

हांलाकि इस पूरे मामले में हादसे की वजह सामने नहीं आई है। बता दें कि गुलाब चंद बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में से एक है और पार्टी की केन्द्रीय कार्य समिति के भी सदस्य हैं। गुलाब चंद कटारिया सोहराबुद्दीन कांड को लेकर चर्चा में आ चुके हैं। तब उन्हें इस कांड में आरोपी बनाया गया था। तब तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह समेत अरूण जेटली और वसुंधरा राजे सिंधिया ने एक साथ प्रेस कांफ्रेंस करने के बाद उनका बचाव किया था। 
 

 

Image result for gulab chand kataria

Created On :   24 Jun 2018 9:21 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story