नालागोंडा जिले के एसपी रंगानाथ ने कहा कि प्रणय दलित है, जबकि अमृता वैश्य समुदाय से ताल्लुक रखती है। अमृता के पिता का रियल स्टेट कारोबार है। दोनों ने मर्जी के बिना शादी की थी, इसलिए हो सकता है कि लड़की के पिता ने हत्या करवाई हो। इस मामले में पुलिस ने अमृता के पिता मारुति राव को आरोपी और चाचा श्रवण को सह आरोपी बनाया है।
- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- honor killing: A man dead in front of his pregnant wife in Telangana
दैनिक भास्कर हिंदी: तेलंगाना में ऑनर किलिंग: गर्भवती पत्नी के सामने पति ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

हाईलाइट
- तेलंगाना की राजधानी से 150 किलोमीटर दूर हुई घटना
- पत्नी का चैकअप कराकर अस्पताल से लौट रहा था प्रणय
- दोनों तब से दोस्त थे, जब प्रणय 10वीं और अमृता 9वीं में थे
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी से 150 किलोमीटर दूर ऑनर किलिंग के मामले ने सबको हिला कर रख दिया। नालागोंडा जिले के मिरयालागुडा शहर में 24 साल के पेरुमाल्ला प्रणय की उसकी गर्भवती पत्नी अमृता के सामने बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब अमृता का चैकअप कराने के बाद प्रणय उसे लेकर घर जा रहा था। प्रणय की गर्दन पर धारदार हथियार से दो बार वार किया गया था, जिससे मौके पर ही प्रणय की मौत हो गई।
9 महीने पहले ही हुई थी दोनों की शादी
प्रणय 10वीं और अमृता 9वीं कक्षा में थी, जब दोनों के बीच दोस्ती हुई थी। दोनों ने साथ में ही बीटेक की पढ़ाई की। दोनों ने अपने परिवार वालों से शादी करने की इच्छा जताई, लेकिन अमृता के पिता मारुति राव ने साफ इनकार दिया। इसके बाद 31 जनवरी को दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया था। दोनों के परिजन इससे नाराज थे, लेकिन प्रणय के परिवार ने दोनों को बाद में अपना लिया था। पुलिस इस मामले को ऑनर किलिंग मानकर चल रही है।


अमृता के पिता के शादी के लिए राजी न होने के बाद दोनों ने हैदराबाद जाकर आर्य समाज विधि से शीदी कर ली। यहां से वापस लौटकर दोनों प्रणय के घर में ही रह रहे थे। शादी होने का बाद भी मारुति राव ने अमृता को वापस बुलाने की काफी कोशिश की, लेकिन उसने आने से मना कर दिया। प्रणय के पिता ने बताया कि अमृता के पिता शादी के बाद से ही प्रणय के खून के प्यासे थे। इस बात से प्रणय भी परेशान था। अमृता पिछले 5 महीने से गर्भवती थी।

सीसीटीवी में कैद फुटेज के मुताबिक शुक्रवार दोपहर 12 बजे अमृता और प्रणय नालागोंडा के एक अस्पताल पहुंचे थे। दोनों के साथ प्रणय की मां भी थीं। दोनों दोपहर 12 बजे अस्पताल के अंदर गए थे। जांच खत्म होने के बाद दोनों 1.30 बजे दोनों बाहर आ रहे थे, तभी एक व्यक्ति उनके पीछे से आया और प्रणय की गर्दन पर धारदार हथियार से 2 वार किए। प्रणय की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद हत्यारा मौके पर ही हथियार छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। बता दें कि शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों ने आईजी से मिलकर सुरक्षा की मांग की थी। दोनों को डर था कि अमृता के पिता प्रणय की हत्या करवा सकते हैं। इसके बाद पुलिस ने मारुति राव को बुलाया था। मारुति ने कहा था कि वो कुछ भी नहीं करेंगे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आज इंडिया में लॉन्च हो रहा Honor Play, यहां देखें लाइव स्ट्रीम
दैनिक भास्कर हिंदी: एसआई चंद्रशेखर भगत को दिया गार्ड ऑफ ऑनर, सड़क हादसे में मृत्यु
दैनिक भास्कर हिंदी: शादी से इंकार करने पर परिवार ने ली जान, ऑनर के नाम पर 3 महीने में 50 कत्ल
दैनिक भास्कर हिंदी: ऑनर किलिंग : प्रेमिका की शाजिश, प्रेमी को जिन्दा जलाने वाले भाई गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: ऑनर किलिंग पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कहा-'प्रेमी जोड़ों की सुरक्षा करेगा कानून'