हैदराबाद बम ब्लास्ट: शफीक सईद और इस्माइल चौधरी दोषी, 2 को किया बरी
- 11 साल बाद हैदराबाद बम ब्लास्ट मामले में फैसला
- 2 आरोपी दोषी करार
- दो बरी
- 25 अगस्त 2007 में हैदराबाद में गोकुल चाट और राज्य सचिवालय के पास हुआ था बम धमाका
- बम ब्लास्ट में शामिल थे पांच आरोपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 25 अगस्त 2007 को हुए हैदराबाद बम धमाके के दो आरोपी इस्माइल चौधरी और अनिक शफीक सईद को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। दो अन्य आरोपी फारुक शार्फुद्दीन तरकश और मोहम्मद सादिक इसरार अहमद शेख को बरी कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने पांच को गिरफ्तार किया था। एक आरोपी अंसार अहमद बादशाह शेख चेरलापल्ली जेल में बंद है, जिसका फैसला कोर्ट सोमवार को करेगा।
2007 Hyderabad twin blasts case: Aneeq Shafeeq Sayeed Ismail Chaudhary convicted. 2 people acquitted. Court to pronounce judgement on 1 more accused on September 10. Two more accused are absconding- Seshu Reddy, Special Public Prosecutor for Counter Intelligence pic.twitter.com/HeBBNbv8rX
— ANI (@ANI) September 4, 2018
गौरतलब है कि 25 अगस्त 2007 को हैदराबाद में गोकुल चाट और राज्य सचिवालय के पास लुंबिनी पार्क में विस्फोट किए गए थे। जिसमें करीब 42 लोगों की मौत हुई थी। धमाके में 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। बम ब्लास्ट के पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी हमले के एक साल बाद अक्टूबर में हुई थी। उनके खिलाफ मुकदमा जून 2018 में सुरक्षा आधार पर जेल परिसर में स्थित एक अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया था।आरोपियों के खिलाफ तीन आरोपपत्र दायर किए गए थे। 2014 में, अदालत ने उनके खिलाफ आरोप तय किए थे।भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत उन पर हत्या और अन्य अपराधों को अंजाम देने का आरोप लगाया गया था।
2007 Hyderabad Twin Blasts case: Two out of the five accused, Farooq Sharfuddin Tarkish Mohd Sadiq Israr Shaik have been acquitted. The Court will pronounce judgement on one more accused Tareeq Anjum on Monday, September 10. Accused Riyaz Bhatkal Iqbal Bhatkal are absconding. https://t.co/0bXr9891mo
— ANI (@ANI) September 4, 2018
Created On :   4 Sept 2018 1:34 PM IST