असम में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलटों की मौत
डिजिटल डेस्क, गुवाहाटी। असम में माजुली द्वीप के नजदीक भारतीय वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। खबर के मुताबिक क्रैश हुए इस हेलीकॉप्टर में दो पायलट सवार थे और दोनों के मौत होने की खबर आई है। माजुली जिले की पुलिस ने दुर्घटना और मौतों की पुष्टि की है। वहीं, इस घटना पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि सुमोईमारी चपोरी में यह दुर्घटना हुई है। रक्षा विभाग और वायुसेना कर्मी माजुली के लिए रवाना हो चुके हैं।
बताया जा रहा है कि विमान ने जोरहाट एयरपोर्ट से रूटीन फ्लाई के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन थोड़ी देर बाद इसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। यह एयरक्राफ्ट एक माइक्रोलाइट कैटगरी का विमान बताया जा रहा है। एयरफोर्स के सूत्रों के मुताबिक दोनों पायलट विंग कमांडर रैंक के अधिकारी थे। पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि रक्षा और भारतीय वायुसेना के दोनों जवान मजुली की तरफ जा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि तकनीकी कारणों से यह दुर्घटना हुई है।
Created On :   15 Feb 2018 9:04 PM IST