अगर एक ही पत्रकार बार-बार सवाल करेगा तो मैं जवाब नहीं दूंगा : विजयन

If the same journalist asks questions again and again, I will not answer: Vijayan
अगर एक ही पत्रकार बार-बार सवाल करेगा तो मैं जवाब नहीं दूंगा : विजयन
अगर एक ही पत्रकार बार-बार सवाल करेगा तो मैं जवाब नहीं दूंगा : विजयन
हाईलाइट
  • अगर एक ही पत्रकार बार-बार सवाल करेगा तो मैं जवाब नहीं दूंगा : विजयन

तिरुवनंतपुरम, 19 सितंबर (आईएएनएस)। केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन पत्रकारों के चुभते सवालों से असहज हो जाते हैं, यह सबको पता है, लेकिन शनिवार को विजयन ने एक महिला पत्रकार को कहा कि अगर एक ही पत्रकार बहुत ज्यादा सवाल करेगा तो, वह जवाब नहीं देंगे।

संयोग से सवाल पूछने वाली महिला कांग्रेस समर्थित जयहिंद टीवी चैनल की पत्रकार थीं।

पत्रकार ने पूछा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला द्वारा बार-बार आग्रह किए जाने के बावजूद, उन्होंने यूएई के चैरिटी ऑर्गेनाजेशन रेड क्रिसंट के साथ एमओयू हस्ताक्षरित कॉपी क्यों नहीं दी, जिसमें वह अपनी परियोजना लाइफ मिशन के तहत बेघरों के लिए घर का निर्माण करते वाले हैं।

कुछ देर बाद, पत्रकार ने फिर कुछ सवाल पूछा और विजयन ने जवाब दिया, लेकिन अन्य पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने के बाद महिला पत्रकार ने फिर से सवाल पूछे, उसके बाद उन्होंने कहा कि वह जवाब नहीं देंगे, अगर एक ही पत्रकार बार-बार सवाल पूछेगा।

कुछ देर बाद एक पुरुष पत्रकार ने सवाल किया, जिसपर उन्होंने कहा, आपने भी पहले कुछ सवाल पूछे हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस समाप्त कर दी।

आरएचए/एसजीके

Created On :   20 Sept 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story