सरकारी जमीन पर नगर पंचायत अध्यक्ष के पति का अवैध कब्जा, नोटिस जारी

डिजिटल डेस्क, उमरिया। चंदिया नगर पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मांझी के पति सुमंत मांझी ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। स्थानीय लोगों की शिकायत सीएम से करने के बाद राजस्व ने मामले की जांच में आरोप सही पाए और अध्यक्ष पति को नोटिस जारी कर दिया।
गांव के शिकायतकर्ता द्वारा सीएम हेल्पलाइन में 11 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई गई थी। कि सरस्वती मांझी के पति ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। मामले के संबंध में चंदिया तहसीली को जांच की जिम्मेदारी मिली। राजस्व अधिकारियों ने मुआयना कर, कब्जे की पुष्टि की। कुर्सी की आड़ में जन प्रतिनिधि खुलेआम नियम कानून की धज्जियां उड़ाने से भी बाज नहीं आ रहे।चंदिया के सरकारी जमीन पर अध्यक्ष पति ने 73/54 वर्ग मीटर पर कब्ज़ा कर रखा है, बाकायदा बाड़ी बनाकर, बोर व पक्का मकान तान दिया गया है। क्षेत्र में रसूखदार पद मिलने के बाद कुछ लोगों की बुरी नजर सरकारी प्रॉपर्टी हड़पने पर ही गड़ रही है।
तहसील में तलब हुये अध्यक्ष पति
14 जुलाई को राजस्व कर्मियों द्वारा तहसीलदार चंदिया को जांच रिपोर्ट पेश कर दी गई है। रिपोर्ट के आधार पर सुमंत मांझी को नोटिस जारी कर दिया गया है। इसमें कब्जे वाली जमीन के रिकार्ड पेश करने को कहा गया है। इस मामले के उजागर होने से नगर के आसपास सरकारी जमीन में हो रही सौदेबाजी की भी शिकायतें हैं। राजस्व अमले द्वारा ऐसे लोगों पर भी गाज गिराई जा सकती है।
Created On :   24 July 2017 5:34 PM IST