IMA ने डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल वापस ली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) द्वारा बुलाई गई 12 दिनी हड़ताल मंगलवार को वापस ले ली गई है। आईएमए ने एमसीआई के स्थान पर किसी और नई इकाई के गठन के खिलाफ हड़ताल किया था। शुक्रवार को नेशनल मेडिकल कमिशन बिल 2017 को संसद में पेश किया गया था। समिति को बजट सत्र से पहले रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।
इंडियन मेडिकल असोसिएशन के के.के. अग्रवाल ने ये कहा
इस पर इंडियन मेडिकल असोसिएशन के के.के. अग्रवाल का कहना है कि, "विधेयक को संसद की स्थायी समिति को भेजे जाने के बाद हमने हड़ताल वापस ले ली है। इस समिति में अलग-अलग क्षेत्र के लोग हैं और इसमें लाभदायी चर्चा होने की उम्मीद है। हमें समर्थन देने के लिए हम लोकसभा के सभी सदस्यों के आभारी हैं।"
गौरतलब है कि विधेयक में होमियोपैथी और आयुर्वेद के डॉक्टरों को "ब्रिज कोर्स" के बाद एलोपैथी की प्रैक्टिस की इजाजत दी गई है। साथ ही MCI की जगह नई इकाई के गठन का प्रस्ताव है। डॉक्टरों और विपक्ष के विरोध के बाद विधेयक को समिति के पास भेजा गया है। बता दें कि IMA ने एनएमसी विधेयक का मजबूती से विरोध करने के बाद मंगलवार को "ब्लैक डे" घोषित कर दिया था।
जे.पी.नड्डा ने ये कहा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा ने राज्यसभा में सांसदों द्वारा मुद्दे को उठाए जाने के बाद सदन में कहा कि इसपर संशय को दूर करने के लिए इंडियन मेडिकल असोसिएशन से बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा, "बातचीत चल रही है। हमने डॉक्टरों की राय सुनी है और अपना भी नजरिया पेश किया है। विधेयक मेडिकल प्रफेशन के लिए लाभदायी है।"
इंडियन मेडिकल असोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.रवि वांखेडकर ने कहा, "NMC विधेयक अपने मौजूदा रूप में स्वीकार्य नहीं है। यह गरीबों और आम लोगों के खिलाफ है, इसमें प्रतिनिधित्व की कमी है, यह गैर-लोकतांत्रिक है।"
Created On :   2 Jan 2018 6:51 PM IST