- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- IMD and POSOCO launch report on benefits of pre-weather information
मौसम विज्ञान: आईएमडी और पोसोको ने पूर्व मौसम की जानकारी के फायदे पर लॉन्च की रिपोर्ट

हाईलाइट
- बिजली क्षेत्र के लिए एक समर्पित मौसम पोर्टल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और नेशनल ग्रिड ऑपरेटर पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (पोसोको) ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें बिजली व्यवस्था के विश्वसनीय, सुरक्षित और आर्थिक संचालन के लिए पूर्व मौसम की जानकारी के फायदों के बारे में बताया गया है।
रिपोर्ट भारतीय ग्रिड के सुरक्षित, विश्वसनीय और आर्थिक संचालन के लिए मौसम की जानकारी का उपयोग, जो इस तथ्य को सामने लाती है कि ऊर्जा क्षेत्र मानव गतिविधि के सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक है, जो कि मौसम की स्थिति पर अत्यधिक निर्भर है, जिसे केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने आईएमडी के 147वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान शुक्रवार को जारी किया।
बिजली क्षेत्र के लिए एक समर्पित मौसम पोर्टल आईएमडी और पोसोको द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है और इसमें मौसम पूर्वानुमान, वास्तविक समय मौसम परि²श्य और देश भर के विभिन्न स्थानों के पिछले डेटा से संबंधित जानकारी शामिल है।
पोसोको के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, केवीएस बाबा ने कहा, आईएमडी और पोसोको के बीच बनाई गई साझेदारी ने एक लंबा सफर तय किया है और कार्यशालाओं, मौसम पोर्टल के विकास और संदर्भ दस्तावेजों के प्रकाशन जैसी विभिन्न पहलों के माध्यम से मजबूत किया है। ये सभी पहलें सिस्टम ऑपरेटरों के लिए उपयोगी साबित हुई हैं और सुचारू बिजली व्यवस्था संचालन को सक्षम किया है।
उन्होंने कहा कि अक्षय ऊर्जा संसाधनों की उच्च पैठ के साथ, जो मौसम पर भी अत्यधिक निर्भर हैं, सिस्टम ऑपरेटरों के लिए चुनौतियां और बढ़ेंगी और मौसम की जानकारी की उपलब्धता और नए उपकरणों के विकास के लिए आंतरायिक और परिवर्तनशील पीढ़ी द्वारा उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने की आवश्यकता होगी।
मौसम विज्ञान के आईएमडी महानिदेशक, डॉ मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि आईएमडी ने पोसोको के साथ भागीदारी की है और देश भर में सिस्टम ऑपरेटरों को सटीक मौसम पूर्वानुमान और वास्तविक समय मौसम की जानकारी के साथ सुसज्जित किया है, जिससे देश के बेहतर बिजली व्यवस्था संचालन को सक्षम किया और दोनों राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के इस महत्वपूर्ण क्षेत्र की उभरती जरूरतों के लिए सहयोग का और विस्तार करेंगे।
(आईएएनएस)
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
आईएमडी : पूर्व और मध्य भारत में बारिश, उत्तर भारत में घना कोहरा की संभावना
निजता का उल्लंघन : पत्नी की फोन बातचीत को रिकॉर्ड करना निजता के उल्लंघन संबंधी मामले की सुनवाई करेगा SC
कोरोना ने बढ़ाई चिंता: फरवरी के पहले सप्ताह में कोविड की तीसरी लहर पीक पर होगी! जानें एक्सपर्ट्स की राय
नई दिल्ली : संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू, केंद्रीय बजट 1 फरवरी से