- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Important meeting between CISF and Nepal Armed Police
दैनिक भास्कर हिंदी: सीआईएसएफ और नेपाल सशस्त्र पुलिस के बीच हुई महत्वपूर्ण बैठक

हाईलाइट
- सीआईएसएफ और नेपाल सशस्त्र पुलिस के बीच हुई महत्वपूर्ण बैठक
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। नेपाल सशस्त्र पुलिस बल का सोलह सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को दिल्ली के सीजीओ कॉम्पलेक्स स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) मुख्यालय पहुंचा, जहां समन्वय को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। नेपाल के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बल के उप-महानिरीक्षक प्रवीण श्रेष्ठ कर रहे हैं।
सीआईएसएफ के प्रवक्ता व सहायक महानिरीक्षक हेमेंद्र सिंह ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया कि सीआईएसएफ मुख्यालय में आयोजित दोनों बलों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता बल के विशेष महानिदेशक (मुख्यालय) आलोक कुमार पटेरिया ने की। बैठक में नेपाली प्रतिनिधिमंडल के साथ-साथ सीआईएसएफ के कई महानिरीक्षक और उप-महानिरीक्षकों ने भी हिस्सा लिया।
सीआईएसएफ प्रवक्ता ने आगे बताया, बैठक में नेपाल और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के बीच समन्वय को लेकर विशेष चर्चा हुई। बैठक में तय हुआ कि अगर दोनों बल मिलकर काम करेंगे, तो उसके बेहतर और बेहद सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
बैठक में, दोनों देशों के बीच बेहतर समन्वयन से आतंकवादी गतिविधियों को काबू करने के उपायों पर भी खुलकर बातचीत हुई। इसी दौरान तय हुआ कि आपसी समझ-सामंजस्य के जरिये दोनों देश आंतरिक और बाह्य सुरक्षा इंतजामों को बेहतरी से मजबूती प्रदान कर सकते हैं। इसके लिए आपसी प्रबंधन, आंतरिक एजेंसियों के बीच सामंजस्य, एक दूसरे के पास मौजूद तकनीक को भी साझा करने पर सहमति जताई गई।
बैठक में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने उन सराहनीय कार्यो और तकनीकों का भी प्रदर्शन करके, नेपाली सशस्त्र बल के अधिकारियों को दिखाया, जो सीआईएसएफ की कार्यप्रणाली को अभेद्य बनाने में कारगर साबित हुए हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: एनसीपी पर मोदी का तंज - जब अपने ही गढ़ में पार्टी के पास नहीं था कोई उम्मीदवार
दैनिक भास्कर हिंदी: नोबेल पुरस्कार पाने वाले बनर्जी को छत्तीगसढ़ आने का न्योता
दैनिक भास्कर हिंदी: INX Media Case: 24 अक्टूबर तक ED की कस्टडी में रहेंगे चिदंबरम
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र : युवक की हत्या के दोषी को उम्रकैद