महाराष्ट्र विधानपरिषद चुनाव में भाजपा ने दिग्गजों की बजाय, नये नेताओं पर लगाये दांव

In Maharashtra Legislative Council election, instead of veterans, BJP bets on new leaders
महाराष्ट्र विधानपरिषद चुनाव में भाजपा ने दिग्गजों की बजाय, नये नेताओं पर लगाये दांव
महाराष्ट्र विधानपरिषद चुनाव में भाजपा ने दिग्गजों की बजाय, नये नेताओं पर लगाये दांव

नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। भाजपा ने चार एमएलसी सीटों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित किये हैं। डॉ. अजित गोपछडे, प्रवीण डटके, गोपीचंद पडलकर और रणजीत सिंह मोहित पाटिल को विधान परिषद का कैंडिडेट घोषित किया है। गोपीचंद पडलकर वंचित बहुजन अगाड़ी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। उधर रणजीत सिंह मोहित पाटिल भी एनसीपी से भाजपा में आये हैं।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधान परिषद की 9 सीटों पर 21 मई को चुनाव होने हैं। लेकिन जिन लोगों पर भाजपा ने दांव लगाये हैं, उनसे लगता है कि पार्टी ने अपने पुराने और दिग्गज नेताओं को नजर अंदाज कर नए चेहरों को आगे किया हैं। इसी के साथ भाजपा के वे वरिष्ठ नेता जो एमएलएसी के जरिए विधानमंडल पहुंचना चाहते थे, उन्हें तगड़ा झटका लगा है।

माना जा रहा था कि महाराष्ट्र में पार्टी उन दिग्गज नेताओं पर दांव लगायेगी, जो विधानसभा चुनाव हार गए थे। गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे और पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से इन सीटों के लिये प्रबल दावेदार माने जा रहे थे।

-- आईएएनएस

Created On :   8 May 2020 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story