3200 करोड़ के TDS घोटाले का पर्दाफाश, 447 कंपनियों की मिलीभगत हुई उजागर

Income Tax Department has exposed the Rs 3200 crore TDS scam
3200 करोड़ के TDS घोटाले का पर्दाफाश, 447 कंपनियों की मिलीभगत हुई उजागर
3200 करोड़ के TDS घोटाले का पर्दाफाश, 447 कंपनियों की मिलीभगत हुई उजागर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश भर में मानो घोटालों की बाढ़ जैसे आ गई है। PNB घोटाला सामने आने के बाद एक के बाद एक लगतार नए-नए घोटाले सामने आ रहे हैं। इसी सिलसिले में सोमवार को आयकर विभाग ने मुंबई में 3200 करोड़ रूपए के TDS घोटाले का पर्दाफाश किया है। इस घोटाले में तकरीबन 447 कंपनियों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आरोपों के मुताबिक, इन कंपनियों ने कर्मचारियों का TDS तो काटा लेकिन सारा पैसा सरकार के खाते में जमा करने के बजाए अपने निजी कारोबार में उन पैसों का इस्तेमाल कर लिया। यह मामला अप्रैल 2017 से मार्च 2018 के बीच का बताया जा रहा है। आरोपी कंपनियों में फिल्म प्रोडक्शन हाउस और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियां शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच को आगे बढ़ा दिया है। 


दर्ज कर लिया गया है मामला, हो सकती है सात साल की जेल
सूत्रों के मुताबिक आईटी के TDS विंग ने इन कंपनियों के खिलाफ अभियोजन की धारा 267 B के तहत करवाई शुरू कर दी गई है , साथ ही कुछ दोषी कंपनियों के नाम पर वारंट भी जारी कर दिया गया है। बता दें की आयकर विभाग IPC की धाराओं के तहत फ्रॉड के आपराधिक मामले भी दर्ज कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि इस घोटाले में कंपनियों के कर्मचारियों के साथ धोखा किया गया है जिसके कारण IPC की धाराएं भी लगाई जा रही हैं। बता दें कि आरोपियों में राजनीति से जुड़े एक नामी बिल्डर का नाम भी शामिल है। ऐसे मामलों में आयकर विभाग के नियम के मुताबिक 3 महीने से लेकर 7 साल तक की सजा देने का प्रावधान है। बता दें की घोटाले में शामिल कंपनियों में अधिकांश शेल कंपनियां हैं जिनका मकसद टैक्स चोरी करना था।

Created On :   5 March 2018 5:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story