AAP विधायक नरेश ​बालियान के घर IT का छापा, 2.56 करोड़ रुपए बरामद

AAP विधायक नरेश ​बालियान के घर IT का छापा, 2.56 करोड़ रुपए बरामद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश ​बालियान के घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की। आयकर विभाग ने आप विधायक के पास से 2.56 करोड़ रुपए बरामद किए हैं। फिलहाल आयकर विभाग के अधिकारी नरेश बालियान से पूछताछ कर रहे हैं। आपको बता दें कि नरेश बालियान दिल्ली में उत्तम नगर सीट से आप के विधायक हैं।

 

 

दरअसल शुक्रवार देर शाम इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी नरेश बालियान के दिल्ली के उत्तम नगर स्थित आवास पर छापा मारने पहुंचे थे। इसी दौरान आप नेता बालियान करीब दो करोड़ रुपये लेकर वहां पहुंच गए। 
आयकर विभाग के अधिकारियों ने विधायक के पास से दो करोड़ 56 लाख रुपये जब्त कर लिए और विधायक नरेश बालियान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

 

 

इनकम टैक्स के अधिकारी नरेश बालियान से बरामद पैसे के स्रोत को लेकर पूछताछ कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, नरेश बालियान के परिसरों पर भी छापेमारी की जा रही है। वहीं अभी तक आम आदमी पार्टी की तरफ से इस संबंध में कोई बयान नहीं आया है। लोक सभा चुनाव से ठीक पहले आयकर विभाग की तरफ से की जा रही छापेमारी काफी अहम मानी जा रही है। 

Created On :   9 March 2019 3:55 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story