बेकार नहीं जाएगी शहादत, अब बिना कहे करेंगे कार्रवाई : सेना
डिजिटल डेस्क,दिल्ली। रविवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाक की ओर से की गई फायरिंग में भारतीय सेना के 4 जवान शहीद हो गए। इसके बाद से ही पाक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है। इसी बीच भारतीय सेना का कहना है कि अब हम नहीं हमारा एक्शन बोलेगा।
बताया जा रहा है कि भारतीय सेना पाकिस्तान को करारा जवाब देने की तैयारी कर रही है। उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल शरत चंद सेना पाकिस्तान की गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। उन्होंने कहा कि जवाबी कार्रवाई बिना कुछ कहे चल रही है। हमें कुछ कहना नहीं है, हमारी कार्रवाई खुद बोलेगी। हमारे जवानों की शहादत को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- 35 दिन, 160 बार सीजफायर उल्लंघन और 12 जवान भी शहीद
पाक फायरिंग में 4 जवान शहीद
लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास राजपुरा सेक्टर में रविवार तो पाकिस्तानी आर्मी की तरफ से की गई फायरिंग में इंडियन आर्मी के 4 जवान शहीद हो गए हैं। तनाव की वजह से 84 स्कूलों को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने घात लगाकर एंटी-गाइडेड मिसाइलें दागनी शुरू कर दी। इस फायरिंग में इंडियन आर्मी के कैप्टन कपिल कुंडु, हवलदार रोशन लाल, रायफल मैन शुभम सिंह और राम अवतार शहीद हो गए। इनके अलावा 2 जवानों के घायल होने की भी खबर है, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
PAK के फायर का जवाब अनगिनत गोलियों से दे : राजनाथ सिंह
वहीं पाकिस्तान की तरफ से जारी फायरिंग पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है। राजनाथ सिंह ने अगरतला में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि "एक पड़ोसी के तौर पर हम पाकिस्तान की तरफ पहली गोली नहीं चलाएंगे, क्योंकि हम अमन चाहते हैं। लेकिन ये दुख की बात है कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में हमारी सेना पर हमले कर रहा है। इसलिए मैंने सेना को बिल्कुल साफ आदेश दिया है और उनसे कहा है कि अगर पाकिस्तान की तरफ से एक भी गोली चलती है, तो आप उनपर इतनी गोलियां चलाइए कि वो गिन भी ना सकें।"
ये भी पढ़ें- 6 दिन बाद जन्मदिन मनाने वाले थे कैप्टन कुंडू, 4 दिन पहले मिला था प्रमोशन
कैप्टन कुंडू को श्रद्धांजलि
इससे पहले सोमवार को पाकिस्तान की नापाक फायरिंग में शहीद हुए भारतीय सेना के कैप्टन कपिल कुंडू का पार्थिव शरीर दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचा। जहां रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत व सेना के कई अफसरों ने तिंरगे में लिपटे कैप्टन के पार्थिव शरीर पर पुष्प च्रक अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
2014 से अब तक 275 जवान शहीद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर आए दिन सीजफायर वॉयलेशन किया जा रहा है, जिसमें 2014 से अब तक 275 जवान शहीद हो चुके हैं। 2014 में पाकिस्तानी फायरिंग में 51 जवान शहीद हुए थे, जबकि 2015 में 41 जवान शहीद हुए। इसके साथ ही 2016 में सिक्योरिटी फोर्सेस ने अपने 88 जवानों को गंवा दिया। साल 2017 में पाकिस्तान ने 860 से ज्यादा बार सीजफायर वॉयलेशन किया, जिसमें 83 जवान शहीद हुए। वहीं 2018 में अब तक पाकिस्तान 160 से ज्यादा बार सीजफायर वॉयलेशन कर चुका है, जिसमें 4 फरवरी तक 12 जवान शहीद हो गए हैं।
Created On :   6 Feb 2018 8:25 AM IST