भारत ने कैंसिल की समझौता एक्सप्रेस सर्विस, पहले पाक ने की थी सस्पेंड

India cancels Samjhauta Express service after Pakistan suspends operations
भारत ने कैंसिल की समझौता एक्सप्रेस सर्विस, पहले पाक ने की थी सस्पेंड
भारत ने कैंसिल की समझौता एक्सप्रेस सर्विस, पहले पाक ने की थी सस्पेंड
हाईलाइट
  • इससे पहले पाक ने समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सेवा को एकतरफा निलंबित कर दिया था
  • समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सेवा को रविवार को भारत ने भी सस्पेंड कर दिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नई दिल्ली और लाहौर के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सेवा को रविवार को भारत ने भी सस्पेंड कर दिया। मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाए जाने से बौखलाकर कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान ने इसे सस्पेंड किया था।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, पाकिस्तान के लाहौर और अटारी के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस 14607/14608 को कैंसिल करने के फैसले के परिणामस्वरूप, दिल्ली और अटारी के बीच चलने वाली लिंक एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14001/14002 भी कैंसिल की गई है। बता दें कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद गुरुवार को समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सेवा को एकतरफा निलंबित कर दिया था।

दोनों देशों के बीच केवल दो ट्रांस-बॉर्डर ट्रेनें चलाने के लिए समझौते हैं - थार एक्सप्रेस और समझौता एक्सप्रेस। समझौता एक्सप्रेस दिल्ली-लाहौर मार्ग पर अटारी-वाघा सीमा के माध्यम से हफ्ते में दो बार चलती है। जबकि थार एक्सप्रेस एक साप्ताहिक ट्रेन है जो जोधपुर-कराची मार्ग पर राजस्थान के बाड़मेर जिले में मुनाबो और पाकिस्तान के खोखरापार के बीच चलती है। इन दोनों सेवाओं को पाकिस्तान की तरफसे सस्पेंड किया जा चुका है।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने पाकिस्तान के इस कदम पर कहा था कि "पाक की ओर से की गई कार्रवाई एकतरफा है। यह हमसे परामर्श किए बिना किया गया है। हमने उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। हमारा मानना ​​है कि पाक की ओर से जो कुछ भी किया जा रहा है, वह द्विपक्षीय संबंधों की चिंताजनक तस्वीर पेश करने के लिए किया जा रहा है।"

उधर, पाकिस्तान के रेल मंत्री, शेख रशीद अहमद ने कहा था "हमने थार एक्सप्रेस को भी बंद करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा था "जब तक मैं रेल मंत्री हूं, पाकिस्तान और भारत के बीच कोई ट्रेन नहीं चलेगी।"

Created On :   11 Aug 2019 8:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story