भारत के खिलाफ नफरत फैला रहे थे पाकिस्तान के ये ट्वीटर अकाउंट, सरकार ने ले लिया बड़ा एक्शन
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान के नफरती मंसूबों को रोकने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। भारत ने पाकिस्तान के चार दूतावासों के ट्विटर अकाउंट को बंद कर दिया है। इन चार अकाउंट पर भारत में नफरत फैलाने और भारत के खिलाफ झूठी खबरों और दुष्प्रचार करने जैसे गंभीर आरोप है। भारत ने ये कार्रवाई तुर्की, ईरान,मिस्त्र और संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के दूतावासों के ट्विटर अकांउट पर की थी।
इन अकाउंट के बंद होने के बाद इसका असर पाकिस्तान की राजधानी तक दिखा है। पाकिस्तान ने इस पर बौखलाहट में अपनी प्रतिक्रिया दी है और शीर्ष राजनायिक को इस्लामाबाद में तलब किया है।
पाकिस्तान ने अपने एक बयान में कहा है कि इस्लामाबाद में भारतीय प्रभारी डी अफेयर्स सुरेश कुमार को विदेश मंत्रालय बुलाकर 80 ट्विटर अकाउंट सहित पाकिस्तान के दूतावासों के अकाउंट बंद किए जाने के कदम पर विरोध जताया गया।भारत सरकार ने आईटी एक्ट 2000 के तहत चार पाकिस्तानी दूतावास कई बड़ी हस्तियों और पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट पर बैन लगा दिया है। भारत के इस कदम को पाकिस्तान ने बहुलवादी आवाजों को दबाने का प्रयास बताया है। और कहा कि यह एक खतरनाक स्थिति को दर्शाता है। वहीं भारत सरकार से पाकिस्तानी दूतावासों ने आग्रह किया है कि ट्विटर अकाउंट बैन करने के फैसले को वापस लें।
Created On :   2 July 2022 7:47 PM IST