भारत एक पवित्र भूमि है, जो अब दुष्कर्मियों की भूमि में बदल गई है ै: मद्रास हाईकोर्ट

India is a holy land, which has now turned into a land of evil: Madras High Court
भारत एक पवित्र भूमि है, जो अब दुष्कर्मियों की भूमि में बदल गई है ै: मद्रास हाईकोर्ट
भारत एक पवित्र भूमि है, जो अब दुष्कर्मियों की भूमि में बदल गई है ै: मद्रास हाईकोर्ट
हाईलाइट
  • भारत एक पवित्र भूमि है
  • जो अब दुष्कर्मियों की भूमि में बदल गई है ै: मद्रास हाईकोर्ट

चेन्नई, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। मद्रास हाईकोर्ट ने गुरुवार को टिप्पणी की कि पवित्र भारतभूमि (भारत) अब दुष्कर्मियों की भूमि में बदल गई है, जहां हर 15 मिनट में एक दुष्कर्म होता है।

अदालत वकील ए. पी. सूर्यप्रकाशम की ओर से दायर प्रवासी श्रमिक से संबंधित एक मामले की सुनवाई कर रही थी। जब अधिवक्ता ने तिरुप्पूर जिले में एक असमिया प्रवासी श्रमिक के दुष्कर्म की ओर इशारा किया, तब अदालत की यह टिप्पणी सामने आई।

सूर्यप्रकाशम ने आईएएनएस को बताया, मैंने अदालत से प्रभावित महिला को आश्रय देने और उसकी देखभाल प्रदान करने का अनुरोध किया था। इसके साथ ही मैंने पुलिस महानिदेशक को निर्देश देने की गुजारिश की थी कि वह महानिरीक्षक, कोयंबटूर के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन करें। मैंने अदालत से सरकार को निर्देश देने के लिए भी प्रार्थना की है कि वह पीड़ितों की मुआवजा योजना के तहत उसे वित्तीय सहायता प्रदान करने करें।

अधिवक्ता की ओर से की गई सभी मांगों को स्वीकार करते हुए अदालत ने देखा कि पवित्र भूमि भारतभूमि अब दुष्कर्मियों की भूमि बन गई है, जहां हर 15 मिनट में एक दुष्कर्म होता है।

तिरुप्पूर जिले में असम की एक 22 वर्षीय प्रवासी श्रमिक के साथ छह लोगों ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया था, जिस पर अदालत में सुनवाई चल रही है।

एकेके/एएनएम

Created On :   1 Oct 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story