इंडियन एयरफोर्स ने चीनी सरहद के पास तैनात किए 6 हरक्यूलिस विमान

Indian Air Force has deployed C-130J Super Hercules aircraft at Panagarh airbase
इंडियन एयरफोर्स ने चीनी सरहद के पास तैनात किए 6 हरक्यूलिस विमान
इंडियन एयरफोर्स ने चीनी सरहद के पास तैनात किए 6 हरक्यूलिस विमान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहले डोकलाम और फिर पैंगोंग झील के किनारे हुई भारत-चीन के सैनिकों की हाथापाई और फिर लगातार चीनी मीडिया से मिल रही धमकी के बीच इंडियन एयरफोर्स ने पश्चिम बंगाल के पनागढ़ स्थित एयरबेस पर C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान तैनात कर दिए हैं।

पनागढ़ स्थित अर्जन सिंह एयरबेस कोलकाता से करीब 150 किलोमीटर दूर है। यह एयर बेस युद्ध के हालातों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। जुलाई के अंत तक ही यहां 6 C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान तैनात कर दिए गए थे। यहां Sukhoi Su-30MKI और IL-78 के मिड-एयर रिफ्यूलर भी मौजूद हैं।

हरक्यूलिस विमान की ये हैं खासियत

  • ये विमान युद्ध की स्थिति में तेजी से सेना के लिए जरूरी सामान पहुंचाने में सक्षम हैं।
  • C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान अपनी क्लास में सबसे ज्यादा ताकतवर और नवीनतम तकनीक से लैस हथियारों वाला एयरक्राफ्ट है।
  • इसे लैंड करने के लिए ज्यादा रनवे की जरूरत नहीं होती है।
  • ये खराब मौसम में भी उड़ान भर सकते हैं।
  • यह चीन के साथ लगी नियंत्रण रेखा पर आसानी से निगरानी और कार्रवाई कर सकते हैं।

Created On :   24 Aug 2017 12:26 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story