जमीन का बदला आसमान से, 21 मिनट, 12 मिराज, 1000 KG बम और 300 आतंकी ढेर !

Indian air force violated loc, pakistan alleges, Indias attack on pok, Indias attack live updates
जमीन का बदला आसमान से, 21 मिनट, 12 मिराज, 1000 KG बम और 300 आतंकी ढेर !
जमीन का बदला आसमान से, 21 मिनट, 12 मिराज, 1000 KG बम और 300 आतंकी ढेर !
हाईलाइट
  • 12 मिराज विमानों से गिराए बम
  • आतंकी कैंप पर गिराए 1000 बम
  • भारतीय वायु सेना ने PoK पर किया हमला

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। भारतीय वायुसेना ने PoK में आतंकी संगठन जैश के बालाकोट कैंप को तबाह कर दिया है। भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के 3.30 बजे 12 लड़ाकू विमान मिराज से 1000 किलो बम बालाकोट कैंप पर गिराए। करीब 21 मिनट तक बमबारी हुई। इस एयर स्ट्राइक में कई करीब 300 आतंकी कमांडर और ट्रेनर मारे जाने की बात सामने आई है। पुलवामा हमले के बाद भारत की तरफ से इसे बहुत बड़ी एयर स्ट्राइक माना जा रहा है। इस ऑपरेशन में PoK के बालाकोट में मौजूद आतंकी लॉन्च पैड को तबाह कर दिया गया है। बता दें कि बालाकोट जैश-ए-मोहम्मद का सबसे बड़ा आतंकी ट्रेनिंग कैंप था। इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर का साला यूसूफ अजहर, बड़ा भाई इब्राहिम अजहर, छोटा भाई तल्हा सैफ और कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाला आतंकी मुफ्ती अजहर भी मारा गया है। 

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर दावा किया है कि  भारतीय लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना के विमान मुजफ्फराबाद सेक्टर में घुसे और पेलोड गिराए, जो बालाकोट में गिरे। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने भी गोले दागे। पाक की कार्रवाई के बाद विमान वापस लौट गए।

LIVE UPDATE

  • विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार शाम दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई।
  • पाक संसद में OIC बैठक की बहिष्कार की मांग, OIC ने भारत को न्यौता दिया
  • राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल इस समय सेना प्रमुख बिपिन रावत और वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ के साथ अहम बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में बॉर्डर के हालात पर नजर रखी जा रही है.
  • पाकिस्तान संसद में इमरान खान मुर्दाबाद के नारे लगे 
  • पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान बुलाई अपातकालीन बैठक
  • सेना और वायुसेना आज कर सकती है प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • PoK में IAF के हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा और LoC पर हाई अलर्ट 
  • दिल्लीः राजनाथ सिंह और निर्मला सीतारमण PM मोदी से मिलने उनके आवास पहुंचे
  • दिल्लीः PM मोदी से मिलने राजनाथ सिंह और निर्मला सीतारमण अपने घर से रवाना
  • एयर स्ट्राइक पर राहुल गांधी का ट्वीटः मैं IAF के पायलट को सलाम करता हूं 
  • NSA अजित डोभाल ने एयर स्ट्राइक पर PM मोदी को जानकारी दी
  • PoK के मुजफ्फराबाद में भी आतंकियों के लॉन्च पैड तबाह
  • PoK के बालाकोट-चकोटी में आतंकियों के लॉन्च पैड तबाह
  • जैश-ए-मोहम्मद का अल्फा-3 कंट्रोल रूम तबाह
  • सीमापार आतंकी कैंपों पर 1 हजार किलो के बम गिराए गए
  • पाकिस्तान को इस बात का अंदाजा था कि भारतीय वायुसेना हमला कर सकती है, इसलिए सरप्राइज एलिमेंट के लिए फॉरवर्ड पोस्ट के बजाए ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी।
  • 12 मिराज 2000 ने पाकिस्तान में आतंकियों के कैंप तबाह किए उन्होंने ग्वालियर और आगरा एयरबेस से उड़ान भरी थी 
  • मंगलवार सुबह 3.30 बजे 12 मिराज-2000 फाइटर जेट ने सीमापार आतंकी कैंप तबाह किया 

 

  •  दिल्ली में कैबिनेट की अहम बैठक  

 

 

 

 

पत्रकार अर्सलान सिद्दीकी ने भी एक वीडियो के साथ ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि मुजफ्फराबाद सेक्टर से भारतीय विमानों ने घुसपैठ की। पाक वायुसेना ने समय पर और प्रभावी प्रतिक्रिया का सामना करते हुए जवाब दिया। किसी तरह का हताहत की खबर नहीं है। 

इधर,सोमवार और मंगलवार तड़के पाकिस्तान ने राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तान की सेना ने कई बार गोलीबारी की। भारतीय सेना भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। 

 

Created On :   26 Feb 2019 9:22 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story