इंडिया को जल्द मिलेंगे F-16 और Saab फाइटर प्लेन, भारत में ही लगेगी प्रोडक्शन यूनिट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की शक्ति दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, यह शक्ति विदेशों से अच्छे संबंधों के साथ बढ़ी है तो साथ ही सीमा पर दुश्मनों से निपटने के लिए भारत पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है। इन्हीं शक्तियों में विस्तार के लिए जल्द ही भारतीय वायुसेना को F-16 और स्वीडिश Saab फाइटर प्लेन मिलेंगे। इन फाइटर प्लेन के लिए इसी महिने रिक्वेस्ट फॉर इन्फॉर्मेशन भेजी जा सकती है। इंडियन एयरफोर्स के एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने इन बातों की जानकारी देते हुए बताया कि इंडियन एयरफोर्स को जो लड़ाकू विमान मिलने वाले हैं, वे 2007 के मीडियम मल्टी रोल कॉम्बेट एयरक्रॉफ्ट से अच्छी तकनीक और ताकत वाले होंगे।
रक्षा मंत्रालय करेगा सिलेक्ट
इन दोनों फाइटर प्लेन को भारत के रक्षा मंत्रालय के मापदंडों पर खरे उतरने के बाद ही सिलेक्ट किया जाएगा। बता दें कि इसमें से F-16 अमेरिका की लॉकहीड मार्टिन कंपनी के द्वारा बनाया जाता है साथ ही इस कंपनी ने टाटा एडवांस्टड सिस्टम्स लिमिटेड से करार भी किया है, वहीं इस दौड़ में दूसरी स्वीडिश कंपनी Saab ने अडानी ग्रुप का हाथ थामा है।
5 साल में एयरफोर्स के होंगे ये फाइटर प्लेन
इंडियन एयरफोर्स के डिप्टी एयर चीफ आर. नांबियार ने बताया कि इन कंपनियों को रिक्वेस्ट फॉर इन्फॉर्मेशन भेजने के बाद उम्मीद है कि ये कंपनियां 3 महीनें के अंदर जवाब दे देंगी। इस जवाब के बाद ही कांट्रेक्ट साइन किया जाएगा। बता दें कि कंपनी और रक्षा मंत्रालय के कांट्रेक्ट होने के बाद भारतीय वायुसेना को ये लड़ाकू विमान 5 साल मिलना शुरू हो जाएंगे।
भारत में लगेगी प्रोडक्शन यूनिट
F-16 फाइटर प्लेन बनाने वाली कंपनी ने भारत सरकार को अगस्त में एक ऑफर दिया था जिसमें कंपनी के एक सीनियर एक्जक्यूटिव ने कहा था कि यदि हमें इंडियन एयरफोर्स को F-16 प्लेन देने का ऑर्डर मिलता है तो ये जेट्स भारत में बनाए जाएंगे।
बोइंग भी कर चुका है ऑफर
भारत को दुनिया की सबसे बड़ी एयरक्राफ्ट कंपनी बोइंग ने एक ऑफर दिया है। यह ऑफर उन्होंने इंडियन नेवी के लिए दिया था जिसमें कहा गया कि भारत सरकार उसे तीनों सेनाओं के लिए F/A 18 सुपर हॉर्नेट प्लेन के ऑर्डर देती है तो वह भारत में ही इसकी प्रोडक्शन यूनिट लगाएगी।
Created On :   8 Oct 2017 4:57 PM IST