India-China Tension: भारत और चीन के बीच स्थिति तनावपूर्ण, पूर्वी लद्दाख में कुछ ही सौ मीटर की दूरी पर दोनों देशों के सैनिक

Indian and Chinese troops man remote border outposts just hundreds of metres apart
India-China Tension: भारत और चीन के बीच स्थिति तनावपूर्ण, पूर्वी लद्दाख में कुछ ही सौ मीटर की दूरी पर दोनों देशों के सैनिक
India-China Tension: भारत और चीन के बीच स्थिति तनावपूर्ण, पूर्वी लद्दाख में कुछ ही सौ मीटर की दूरी पर दोनों देशों के सैनिक
हाईलाइट
  • पूर्वी लद्दाख में कुछ ही सौ मीटर की दूरी पर भारतीय और चीनी सैनिक
  • भारत और चीन के बीच लगातार बढ़ रहा तनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। पूर्वी लद्दाख में कुछ ही सौ मीटर की दूरी पर भारतीय और चीनी सैनिक। जहां दशकों में पहली बार गोलीबारी की घटना सामने आई थी उसी जगह पर दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने हैं। भारतीय अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा, स्थिति तनावपूर्ण
नई दिल्ली के एक अधिकारी ने कहा, "स्थिति तनावपूर्ण है। भारतीय और चीनी सेना पैंगोंग त्सो झील के दक्षिण में कम से कम चार स्थानों पर आमने-सामने हैं। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि रेजांग ला पर्वत के पास, भारतीय और चीनी सैनिक केवल 200 मीटर की दूरी पर है। बता दें कि तनाव के बीच ही चुशूल में आज फिर दोनों देशों के ब्रिगेड कमांडर मिले और यह मीटिंग करीब चार घंटे चली। एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि हम बातचीत का रास्ता बंद नहीं करना चाहते लेकिन हालात के मुताबिक कुछ भी कदम उठाने में सक्षम हैं।

भारत ने कहा- चीन उकसाने की कोशिश कर रहा
भारतीय सेना ने कहा कि हमारी ओर से लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर स्थिति सामान्य करने की कोशिश जारी है, जबकि चीन उकसाने वाली हरकतें कर रहा है। हमने LAC पार नहीं की और न ही फायरिंग या कोई ऐसी अग्रेसिव हरकत। चीन बेपरवाह होकर दोनों देशों के बीच हुए समझौते का उल्लंघन करता जा रहा है। एक ओर वो हमारे साथ मिलिट्री, डिप्लोमैटिक और राजनीतिक स्तर पर बातचीत कर रहे हैं और दूसरी ओर ऐसी हरकतें। चीन के वेस्टर्न थियेटर कमांड ने झूठे बयान के जरिए अपने देश और बाकी दुनिया के लोगों को गुमराह करने की कोशिश की है।

भारतीय सेना ने कहा 7 सितंबर को चीन की तरफ से फायरिंग हुई। जबकि चीनी मीडिया ने दावा किया था कि लद्दाख में भारतीय सेना की ओर से फायरिंग की गई। मीडिया में आ रही चीनी सैनिकों की तस्वीरें चीन का इरादा और उसके झूठ को उजागर कर रही हैं। सरकारी सूत्रों ने बताया कि 50 से 60 चीनी सैनिक रॉड, भाला और धारदार हथियार लेकर रेजांग ला में भारतीय पोस्ट की ओर बढ़ रहे थे। वो मुखपरी पीक और रीक्विन ला एरिया से भारतीय सैनिकों को हटाना चाहते थे। सेना ने जब उन्हें इससे रोका, तो चीन के सैनिकों ने 10-15 राउंड हवाई फायर किए।

Created On :   9 Sep 2020 3:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story