सिक्किम में भारतीय, चीनी सैनिकों में झड़प
नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)। उत्तरी सिक्किम सीमा पर भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने आ गए। उनके बीच हुई झड़प में दोनों देशों के सैनिक घायल हुए हैं।
सूत्रों ने कहा कि शनिवार को हुए इस टकराव के दौरान चार भारतीय सैनिक और आधा दर्जन चीनी सैनिक घायल हो गए। टकराव नाकु ला सेक्टर में हुआ जो मुगुथांग से आगे है और 5,000 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है।
कुल मिलाकर टकराव के वक्त वहां 150 सैनिक मौजूद थे, जिसे बाद में स्थानीय स्तर पर हल किया गया।
सूत्रों ने कहा कि अस्थायी और छोटी अवधि की ये झड़पें यहां होती रहती हैं।
उन्होंने कहा, झड़प की इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से आक्रामक व्यवहार हुआ और हल्की चोटें आईं। स्थानीय स्तर पर बातचीत के बाद उन्हें सुलझा दिया गया।
सैनिकों ने इस तरह के मुद्दों को स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार पारस्परिक रूप से हल किया है।
यह पहली बार नहीं है, जब भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच सीमा पर इस तरह के टकराव हुए हैं।
अगस्त 2017 में, भारतीय और चीनी सैनिकों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके थे और लद्दाख में पैंगॉन्ग झील के पास मारपीट की थी।
इस झड़प ने दोनों देशों के बीच तनाव को बढ़ा दिया था क्योंकि यह उस समय हुआ था जब सिक्किम में डोकलाम क्षेत्र को लेकर गतिरोध बना हुआ था।
सेनाओं के बीच गतिरोध समाप्त होने में दो महीने लग गए थे।
Created On :   10 May 2020 3:30 PM IST