देशभर के इन 478 रेलवे स्टेशनों पर लगाए गए सोलर पॉवर प्लांट

Indian Railways has installed solar power plant at 478 railway stations
देशभर के इन 478 रेलवे स्टेशनों पर लगाए गए सोलर पॉवर प्लांट
देशभर के इन 478 रेलवे स्टेशनों पर लगाए गए सोलर पॉवर प्लांट
हाईलाइट
  • रेल मंत्रालय के अनुसार सौर ऊर्जा के प्रभावी इस्तेमाल के लिए रेलवे देशभर के विभिन्न स्टेशनों पर 500 मेगावाट बीजली पैदा करने वाले सोलर प्लांट लगाने का कार्य शुरु किया है।
  • इसके तहत अब तक 21 विभागों के 478 रेलवे स्टेशनों की छतों पर सोलर प्लांट लगाए जा चुके है।
  • बिजली की बचत करने के उद्देश से रेलवे देशभर के रेलवे स्टेशन और रेलवे की इमारतों पर सोलर प्लांट लगाने में जुटी हुई है।
  • रेलवे ने इस मुहिम के तहत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिजली की बचत करने के उद्देश से रेलवे देशभर के रेलवे स्टेशन और रेलवे की इमारतों पर सोलर प्लांट लगाने में जुटी हुई है। रेलवे ने इस मुहिम के तहत अब तक 478 रेलवे स्टेशनों की छतों पर सोलर प्लांट लगाए है। इनमें महाराष्ट्र के 31 रेलवे स्टेशन भी शामिल है। रेल मंत्रालय के अनुसार सौर ऊर्जा के प्रभावी इस्तेमाल के लिए रेलवे देशभर के विभिन्न स्टेशनों पर 500 मेगावाट बीजली पैदा करने वाले सोलर प्लांट लगाने का कार्य शुरु किया है। इसके तहत अब तक 21 विभागों के 478 रेलवे स्टेशनों की छतों पर सोलर प्लांट लगाए जा चुके है।

मध्य रेलवे के 19 स्टेशन व 2 इमारतों की छत पर लगाए गए सोलर प्लांट
मध्य रेलवे के कुल 19 स्टेशनों और 2 इमारतों पर सोलर प्लांट लगाए गए है। जिन रेलवे स्टेशनों पर सोलर प्लांट लगाए गए है, उनमें कमन, नेरल, टिकेकरवाडी, सांगोला, दौंड, खंडाला, उंबेरमाली, थानसिट, माथेरान, आसनगांव, पेन, भुसावल, पुणे, राहुरी, पुनतांबा, अहमदनगर, केईएम, माटुंगा और खोपोली के अलावा छत्रपती शिवाजी टर्मिनस की एनेक्स और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस की परल स्थित इमारत शामिल है। पश्चिम रेलवे के जगजीवन जबकि र्टमिनस लगाए गए है। इसके अलावा पश्चिम रेल मार्ग पर जगजीवनराम हॉस्पिटल, मंुबई सेंट्रल, मुंबई, सेंट्रल, ग्रांट रोड और च र्चगेट स्टेशन तथा दक्षिण मध्य रेल मार्ग के उदगीर, ध र्माबाद, उमरी, पूर्णा, परभणी औऱ् दक्षिण रेलवे के परली स्टेशन पर भी सोलर प्लांट बिठाए गए है।

Created On :   11 April 2018 10:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story