कोयंबटूर के पास चोटिल हाथी की मौत

Injured elephant died near Coimbatore
कोयंबटूर के पास चोटिल हाथी की मौत
कोयंबटूर के पास चोटिल हाथी की मौत

चेन्नई, 22 जून (आईएएनएस)। मुंह में चोट से जूझ रहे एक हाथी ने कोयंबटूर जिले के पास अनैकट्टी में सोमवार को दम तोड़ दिया। उसपर इलाज का असर नहीं हो रहा था।

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, उन्हें शनिवार को सूचना मिली कि एक कमजोर हाथी एक खेत में खड़ा है और वह कुछ खा नहीं पा रहा है।

वहां पहुंचे अधिकारियों ने फल के अंदर दवा भरकर उसे खिलाया। हाथी को तरल पदार्थ भी दिए गए।

हाथी रविवार को चलकर जंगल में पहुंच गया, लेकिन बाद में फिर खेत में लौट आया और लेट गया। सोमवार को उसने अंतिम सांस ली।

हाथी के मुंह में चोट कैसे लगी, इस बारे में जानकारी नहीं है। कहीं इसने वन्य जीवों को मारने के लिए खेतों में रखे गए देसी बम तो नहीं खा लिए थे।

केरल में हाल ही में एक गर्भवती हथिनी को विस्फोटक से भरा फल खिला दिया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर पूरे देश में लोगों ने आक्रोश जताया था।

Created On :   22 Jun 2020 3:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story